Brighter Minds प्रोग्राम की नई पहल। आज की दुनिया लगातार ज्यादा और ज्यादा कॉमप्लेक्स होती जा रही है। कई तरह के distractions से आज हम सब सफर कर रहे हैं। इसका असर हमारे बच्चों पर भी पड़ रहा है। उनका stress लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है। उनका attention span घट रहा है और इनका माइंड restless रह रहा है। कम समय में उन्हें बहुत कुछ करने का दबाब उनपर होता है, ऐसे में हम अपने बच्चों की कैसे मदद कर सकते हैं और कैसे उनके true potential से उनको अवगत करा कर उसे प्रमोट कर सकते हैं सकते हैं यह एक बड़ा सवाल है?
Read also- गुरु चांडाल योग से डरें नहीं, जानें इसका सच,जॉर्ज बर्नार्ड शॉ की कुंडली में भी था यह योग
इससे बच्चों में Memory, Reading capacity, Focus और इनका इनट्यूशन पावर बढ़ता है। इसलिए आप सभी अपने बच्चे को यह लाइफ टाइम गिफ्ट दे सकते हैं, जिसकी शुरुआत अब बिहार में भी हो चुकी है।
Read also- सीता तीर्थ न्यास ने आस्तिकता के आयाम विषय पर किया गोष्ठी का आयोजन
Brighter Minds के कई Students पटना में इस कोर्स को करके तैयार हो चुके हैं, और इन्हीं बच्चों का प्रदर्शन पटना के गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय 6 मई को किया जाएगा। इसके साथ ही यह बच्चे एक हास्य नाटक भी प्रस्तुत करेंगे। फिलहाल इसका रिहर्सल हो रहा है।