पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हो गया। आईक्यूएसी और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिट...
बिहार

जेडी वीमेंस कॉलेज में सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन के मायने समझा गईं कुलपति डॉ. मृदुला मिश्रा

• डा. मृदुला मिश्रा ने नई शिक्षा नीति 2020 पर बोलते हुए कहा कि इसमें वो सब कुछ है, जो हमे भारतीय ज्ञान प्रणाली से जोड़ेगा। •  पटना विवि की दर्शनशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने कहा -ज्ञान विज्ञान और अनुसंधान इन तीनों का समावेश है नई शिक्षा नीति

पटना, संवाददाता। पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में एक सप्ताह से चल रहे कार्यक्रम फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन हो गया। आईक्यूएसी और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस के संयुक्त तत्वॉवधान में या कार्यक्तम आयोजित किया था। कार्यक्रम का थीम सबजेक्ट था – नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के संदर्भ में इंडियन नॉलेज सिस्टम और प्रोफेशनल एथिक्स इन हायर एजुकेशन।

जेडी वीमेंस कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन मौके पर पूर्व न्यायाधीश एवं चाणक्य लॉ विवि की कुलपति डॉ. मृदुला मिश्रा मुख्य अतिथि थी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन (आत्म निरीक्षण ) एक ऐसा जरिया है जो लगातार आपमें सुधार करता है और इसे हर दिन किया जाना चाहिए। शिक्षकों के लिए यह FDP प्रोग्राम एक सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन साबित हो सकता है।
उन्होंने बताया की लॉर्ड मैकाले ने किस तरह भारतीय ज्ञान की रीढ़ को तोड़ने के लिए शिक्षा नीति बनाई और भारतीय भाषा को इसमें कोई जगह नहीं दी। 2020 नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसमें वो सब कुछ है, जो हमे भारतीय ज्ञान प्रणाली से जोड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- क्या जयप्रकाश नारायण की राह पर निकल पड़े हैं नीतीश कुमार !
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए पटना विवि की दर्शनशास्त्र विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ पूनम सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में ज्ञान के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञान की भी आत्मा होती है और ज्ञान विज्ञान और अनुसंधान इन तीनों का समावेश है नई शिक्षा नीति।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने मौसम सेवा केंद्र और मोबाइल ऐप मौसम बिहार का शुभारंभ किया
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मीरा कुमारी ने अपने संबोधन में अतिथियों का स्वागत किया। डॉ ईरा यादव ने छह दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट पढ़ी। डॉ पूनम कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन आज प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण किया गया। मंच संचालन हिना रानी ने किया, डॉ. सुमिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिका डॉ. मालिनी वर्मा, डॉ. कुमकुम रानी,डॉक्टर मृणाल मंजरी, डॉ रेखा मिश्रा भी उपस्थित थीं।