नवगठित विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संगठन विस्तार एवं आगामी चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा करते हुए ...
राजनीति

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बहाने विकासशील स्वराज पार्टी का चुनावी शंखनाद

पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा नवगठित विकासशील स्वराज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के संगठन विस्तार एवं आगामी चुनाव को लेकर व्यापक चर्चा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार झारखंड की सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
इस मौके पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह अध्यक्ष संसदीय बोर्ड प्रेम कुमार चौधरी, डॉ पी नैय्यर प्रदेश अध्यक्ष झारखंड, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अर्चना मिश्रा, गौतम बिन्द, बिहार प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमत मिर्जा अधिवक्ता, भुवन दास, प्रदेश उपाध्यक्ष झारखंड, अशोक चौहान, राष्ट्रीय महासचिव, सबीर अंसारी झारखंड उपस्थित थे।

पार्टी की दृष्टि को लेकर विकासशील स्वराज पार्टी के मुकेश निषाद ने कहा कि हम एक ऐसे भारत की कल्पना करते हैं, जहां सभी के लिए गरिमा के साथ लोकतंत्र और स्वतंत्रता कायम हो।पार्टी के उद्देश्य को लेकर भी उन्होंने विस्तार से इस बैठक में चर्चा की और कहा कि हम सभी के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लोकतांत्रिक संस्थानों, प्रक्रियाओं, मानदंडों और मूल्यों को मजबूत और सुरक्षित करने के लिए विश्व-भारत के महान लोकतंत्र के साथ साझेदारी में काम करते हैं। अतिपिछड़ा समाज, दलित समाज,अल्पसख्यक एवं अन्य वंचित समुदायों को राजनैतिक शक्ति एवं उत्थान प्रदान करना वीएसपी का नैतिक दायित्व एवं कर्तव्य है।

यह समुदाय बिहार की आबादी में बहुसंख्यक हैं लेकिन वे मुख्य धारा से बहुत दूर हैं और भारतीय स्वतंत्रता के पिछले 75 वर्षों में उनकी सामाजिक आर्थिक जीवन शैली अनुचित है।वीएसपी का मानना है कि कोई एकल लोकतांत्रिक मॉडल नहीं है, लेकिन सभी लोकतंत्रों के लिए कुछ मूल मूल्य आवश्यक हैं,

वीएसपी मानती है कि नेता जनहित के प्रति उत्तरदायी होते हैं और लोग नियमित, समावेशी चुनावों सहित संस्थागत जांच और संतुलन के माध्यम से अपने नेताओं को उनके आचरण के लिए जिम्मेदार ठहराने में सक्षम होते हैं जो प्रतिस्पर्धी होते हैं और विश्वसनीय रूप से लोकप्रिय इच्छा को दर्शाते हैं। मुकेश निषाद कहते हैं कि पार्टी में विचारों की स्वतंत्र, खुली और शांतिपूर्ण प्रतिस्पर्धा को सार्वभौमिक रूप से अपनाया गया है। यहां लोग स्वतंत्र रूप से अपने राजनीतिक और नागरिक अधिकारों और जिम्मेदारियों का प्रयोग करने में सक्षम हैं, और सक्रिय रूप से और सम्मानपूर्वक ऐसा करते हैं।
उन्होंने कहा कि विधिवत चुने गए प्रतिनिधियों द्वारा घोषित कानून सार्वभौमिक मानवाधिकार सिद्धांतों के अनुरूप हैं, स्वतंत्र रूप से अधिनिर्णित और समान रूप से लागू होते हैं।

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर में हेल्थ जागरूकताः नवजात शिशु व मातृ देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने पर सेमिनार


उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि विविधता, समानता और समावेश संस्थान के काम के सभी पहलुओं में परिलक्षित हो, जिसमें वीएसपी के सार्वजनिक-सामना करने वाले कार्यक्रमों जैसे पैनल, वेबिनार और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडलों की डिलीवरी या निष्पादन शामिल है।

इसे भी पढ़ें- सामूहिक दुष्कर्म के बाद आनन्या श्रीवास्तव की हत्या पर रोष प्रकट करने सड़क पर उतरा जीकेसी

आने वाले दिनों में वीएसपी के लक्ष्यपर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला समिति का गठन, जमीनी स्तर पर लोगों को जोड़ने के लिए जनसभा और चैपाल की मेजबानी करना, सदस्यता अभियान की शुरुआत मोबाइल एप एवं जिला कमेटी के माध्यम से करना, अगले 6 महीने में अपनी पार्टी के पांच लाख नए सदस्य जोड़ना, आम लोगों को उनकी समस्याओं और कठिनाइयों को सरकार से संबंधित प्राधिकरण, मुख्यमंत्री और पीएमओ को संबोधित करने में आसानी प्रदान करना। इसके लिए वीएसपी अपना मोबाइल एप लॉन्च कर रहा है, जहां आम लोग प्रशासन तक पहुंच सकें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.