पटना/वाराणसी, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। आयुष्मान भारत फाउंडेशन के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आयुष्मान मोबाइल हेल्थ क्लिनिक का वाराणसी के अस्सी घाट से आज शुभारम्भ हुआ। यह जानकारी फाउंडेशन के डॉक्टर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरके गुप्ता ने दी। संस्थापक अमरनाथ द्विवेदी के साथ बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर परियोजना का शुभारम्भ किया गया। फिर मोबाइल हेल्थ क्लिनिक अस्सी घाट पहुंचा। वहां घाट पर उपस्थित साधु-संतों एवं अन्य लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही अवश्यकतानुसार दवा का वितरित किया गया।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अजित कुमार सिंह ने चिकत्सकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस परियोजना की सफलता की कामना करता हूं। डॉ. आरके गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि घाट पर लोगो की सेवा करने का विशेष अनुभव रहा और ऐसे ही हम सभी को जनता के बीच खुद जाना चाहिए। बिहार प्रदेश अध्यक्ष, निदेशक महर्षि बाल्मीकि पैरामेडिकल कालेज मोतिहारी के डॉ कुमार राजकिरण ने कहा कि मोबाइल हेल्थ क्लिनिक की निःशुल्क सेवा मिल का पत्थर साबित होगा। संस्थापक अमरनाथ द्विवेदी ने कहा कि हम सब इस क्लिनिक को लेकर संगठन के सभी सक्रिय जिलों में जायेंगे और समाज कल्याण हेतु बेहतर कार्य करेंगे। यह क्लिनिक वाराणसी, उत्तर प्रदेश से प्रारम्भ हुआ है और बिहार होते हुए मध्य प्रदेश तक जायेगी।
Read also- नशा मुक्त परिवार बनाने में बच्चों की भी अहम भूमिका हो सकती है : डा. नम्रता आनंद
कार्यक्रम मे प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह, जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी, जिला प्रभारी सुमित सिंह, रोहन पाण्डेय, राजन ठाकुर, राजू गुप्ता, वाराणसी के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।क्लिनिक का नेतृत्व अतुल पाण्डेय, धनंजय जायसवाल, अवध बिहारी गिरी, सोनू कुमार सोनी, कपीश तिवारी, अमित श्रीवास्तव, शशांक मणि त्रिपाठी, सागर मोदनवाल, रविकांत तिवारी, विवेक कुमार, शिवम् चौबे, मनोज बुंदेला और विक्रम चावड़ा कर रहे हैं।