Amit Shah in Bihar: मुंगेर के लखीसराय की हुंकार रैली में पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले तो बाबा भोलेनाथ को धन्यवाद दिया क...
राजनीति

Amit Shah in Bihar: 20साल से राहुल बाबा को लॉंच कर रही है कांग्रेस: अमित शाह

Amit Shah in Bihar: मुंगेर, संवाददाता। मुंगेर के लखीसराय की हुंकार रैली में पहुंचते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहले तो बाबा भोलेनाथ को धन्यवाद दिया कि इतनी वारिश और आंधी के बावजूद वो लखीसराय पहुचने में सफल रहे। और फिर बड़ी देर से इंतजार कर रहे लोगों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जम कर बरसते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धिया भी गिनाई। हां भाषण की शुरुआत उन्होंने भारत माता के जयकारा के साथ जरूर की। साथ वहां उपस्थित लोगों को अमित शाह ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटें बीजेपी को देने और दिलवाने का संकल्प दिलवाया।

Amit Shah in Bihar: गृहमंत्री ने कहा कि बिहार बदलाव की भूमि रहा है। मैं मुंगेर के लोगों को प्रणाम करता हूं और बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं, जिसने 2014 में मोदी जी को 31 और 2019 में 53 फीसदी वोट के साथ 39 सीटें दीं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि उस एक-दो सीटों की कमी भी पूरी कर दी जाए। 2024 में सभी की सभी सीटें एनडीए को देने का काम करें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते अमित शाह ने कहा कि पलटू बाबू पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या दिया। इसका जवाब भी खुद देते हुए उन्होंने कहा कि ये 9 साल भारत के विकास और सुरक्षा के हैं। 70 करोड़ गरीबों के लिए पीएम मोदी ने बहुत काम किए। बिहार के किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपये डाले गए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने हर घर में नल का जल और स्वास्थ्य का 5 लाख रुपये का खर्चा केंद्र सरकार दे रही है। बिहार में 75 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हैं। घर- घर में शौचालय बनाया गया। गरीबों को अनाज मिल रहा है, साथ ही 37 लाख लोगों को घर बनाकर देने का काम भी पीए नरेंद्र मोदी ने किया है।

Amit Shah in Bihar: उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा भी जम कर की और कहा कि पीएम मोदी जब विदेश जाते हैं तो कोई उनका ऑटोग्राफ, कोई फोटोग्राफ मांगता है। कोई पैर छूकर आशीर्वाद भी लेता है। यह सम्मान सिर्फ मोदी या बीजेपी का नहीं है। यह भारत का, देश का सम्मान है। दुनिया भर में पीएम मोदी ने भारत का गौरव बढ़ाया है।

अपने भाषण में अमित शाह ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जब पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले होते थे, तब कांग्रेस चुप रह जाती थी। लेकिन जब नरेंद्र मोदी पीएम बने और पुलवामा और उरी में हमले हुए तो भारत चुप नहीं बैठा। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से जवाब दिया गया।

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग बच्चों की पीड़ा मैं बहुत अच्छी तरह समझता हूं: राज्यपाल

Amit Shah in Bihar: धारा 370 हटाने को बी अमित शाह ने उपलब्धी बताते हुए कहा कि धारा 370 हटाने पर विपक्ष के सारे लोग संसद में बैठ कर कांव-कांव करते थे। कहते थे कि धारा 370 हटेगा तो कश्मीर में खून की धारा बह जाएगी। खून तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई।

पीएम मोदी द्वारा ने बिहार को दी गई विकास योजनाएं की चर्चा भी अमित शाह ने की और कहा कि मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया। मेडिकल कॉलेज बनाने का काम मोदी सरकार ने किया। रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी पीएम मोदी ने बिहार को दिए हैं। 45 हजार करोड़ रुपये भारतमाला योजना के तहत, 28 हजार करोड़ बिहार-झारखंड एक्सप्रेसवे, 6800 करोड़ की लागत से गंगा पर पुल, 3400 करोड़ एनएचएआई की परियोजना लागू हुई। रेलवे में 13400 करोड़ रुपये से पटना में मेट्रो का काम शुरू हुआ। सुपौल, अररिया 96 किलोमीटर रेलवे लाइन के लिए 1600 करोड़ रुपये दिए। इसकेअतिरिक्तमेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज झंझारपुर में, बक्सर में कॉलेज, 1360 मेगावाट की क्षमता वाला चौसा में एनटीपीसी का पावर प्लांट का काम चालू किया है, मधेपुरा में मछली चारा मिल भी भी स्थापित की गई है।इन सारी उपलब्धियों की चर्चा करते हुए अमित शाह ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि नीतीश बाबू, आप बताएं, आपने क्या किया।

विपक्षी एकता बैठक पर अमित शाह ने कहा कि 20 पार्टियों के नेता इकट्ठा हुए। ये सभी वे ही हैं जिन्होंने 2014 तक 20 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया। इसी के साथ उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि कांग्रेस 20 साल से उनकी लॉन्चिंग की कोशिश कर रही है, लेकिन अबतक फेल होती रही है। 2024 में जनता को तय करना है कि 20 बार फेल लॉन्चिंग वाले राहुुल गांधी चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.