प्रताप फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का कियाआयोजन। माल्यर्पण कर दी गई श्रद्धांजलि।
पटना,संवाददाता। महाचाणक्य चंद्रशेखर की पुण्य तिथि। पटना के स्थानीय राजीवनगर मुहल्ला में प्रताप फाउंडेशन ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 16 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर उनकी तस्वीर पर प्रताप फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया। सभा की अध्यक्षता प्रताप फाउंडेशन के संस्थापक राजेश कुमार सिंह व संचालन भाजपा नेता आरसी सिंह ने किया।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को याद करते हुए जदयू नेता मनोज लाल दास “मनु” ने कहा कि आज जो भी राजनेता अपने को चाणक्य मानते हैं, उनसबों के महाचाणक्य थे चंद्रशेखर। अपने अल्पावधि में ही प्रधानमंत्री के तौर पर उनका जितना अच्छा कार्यकाल रहा, उसको राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।
इस अवसर पर न्याय–मंच के संस्थापक पवन राठौर ने कहा कि चंद्रशेखर राजनीति के अजातशत्रु थे, जिनका किसी से विचारों में भिन्नता हो सकती है लेकिन व्यवहार व आपसी भाईचारे व सद्भाव कायम करने में उनका सानी नहीं थी। वे राजनीति के महापुरुष थे, जिनसे हमसबों को प्रेरणा लेनी चाहिए कि राजनीति में सामंजस्य स्थापित कैसे किया जा सकता है।
Read also- ब्रह्मपुर महादेव मंदिर: जहां धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष मिलता है भक्तों को
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से कुमार रूपेश, कुमार सुनील सिंह, चट्टान सिंह, चंद्रशेखर सिंह, संजय सिंह, मधु कुमार, प्रेमपाल सिंह, रवि बाबू सिंह, मुन्ना कुमार, अरविंद कुमार सिंह, सुनील सिंह, दिलीप सिंह, नितेश कुमार आदि शामिल थे।