नेता नहीं, बेटा है पप्पू यादव- कभी यह पंक्ति लिखी और बोली गई थी JAP सुप्रीमो पप्पू यादव के लिए। पप्पू यादव के लिए तब यह पंक्ति सामने आई थी...
राजनीति

नेता नहीं, बेटा है कि उक्ति को फिर से चरितार्थ कर गए JAP सुप्रीमो पप्पू यादव

गरीबों के मसीहा JAP सुप्रीमो पप्पू यादव ने पत्रकार के बिटिया के इलाज के लिए की आर्थिक मदद, फोटो जर्नलिस्ट आफताब आलम को दिये 50 हजार रुपये।

पटना, मुकेश महान। नेता नहीं, बेटा है पप्पू यादवकभी यह पंक्ति लिखी और बोली गई थी JAP सुप्रीमो पप्पू यादव के लिए। पप्पू यादव के लिए तब यह पंक्ति सामने आई थी जब पटना पानी पानी हो गया था। लोगों के लिए घर से निकलना मुहाल हो गया था। जहां तहां लोग घरों में फंसे पड़े थे, न पीने को पानी मिल रहा था न ही खाने को अनाज उन तक पहुंच पा रहा था।। तब JAP सुप्रीमो पप्पू यादव खुद लगातार कई दिनों तक छाती भर गंदे पानी में माथे पर खाने के सामानों की टोकड़ी लेकर घर घर पहुंचा रहे थे। फिर कोरोना काल में भी सूबे से बाहर रह रहे बिहारी छात्रों, गरीब मजदूरों को बिहार वापस लौटने में पप्पू यादव के जो प्रयास रहे वो भी किसी बेटा की तरह का ही था। नेताओं और राजनीति के इतिहास में यह विरले उदाहरण हैं कि किसी नेता ने कभी जनता के लिए ऐसा किया हो।

आज एक बार फिर से पप्पू यादव ने यह साबित कर दिया कि वह जन जन के लिए एक बेटा की तरह काम करते हैं वो भी तब, जब आवश्यकता पड़ती है। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रविवार को काफी दिनों से बीमार चल रहे राष्ट्रीय सहारा के फोटो जर्नलिस्ट आफताब आलम की बिटिया मरियम के इलाज के लिए आर्थिक मदद की है।यह आर्थिक मदद दिखाने के लिए या मीडिया की सुर्खियां बनने भर के लिए नहीं थी। पप्पू यादव ने 50000 रूपये की ऐसी आर्थिक मदद की है, जो जर्नलिस्ट आफताब आलम की बिटिया मरियम के इलाज में काफी कारगर साबित हो सकती है।
इतना ही नहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने दिल्ली के अस्पताल में इलाजरत आफताब आलम की बिटिया मरियम के इलाज के लिए अस्पताल के प्रबंधक से फोन पर बात कर बेहतर इलाज को कहा। इसके साथ उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी आफताब आलम को दिया।
गौरतलब है कि आफताब आलम कई दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं।

खुद तो पप्पू यादव ने 50000 रू की मदद की ही , इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम है आफताब आलम का बैंक एकाउंट और गुगल पे फोन नम्बर भी शेयर करते हुए ( A/C no : 30443234975, IFSC– SBIN0001662, G-PAY-Payphone no: 9905809911 ) लोगों से मदद की अपील भी की है। अपने अपील में उन्होंने कहा कि प्लीज आप सब भी इंसानियत के नाते एक नन्ही सी जिंदगी को बचाने में मदद करें।
बता दें फोटो जर्नलिस्ट आफताब आलम ने लोगों और सरकार से मार्मिक अपील की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी बिटिया मरियम की हालत चिन्ताजनक है। उनके परिवार के सदस्य बिहार सरकार से भी आर्थिक मदद की फरियाद कर चुके हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.