Hindi poetry: मुजफ्फरपुर,संवाददाता। श्री नवयुवक समिति सभागार में नटवर साहित्य परिषद द्वारा मासिक काव्य गोष्ठी सह मुशायरा का आयोजन किया गया। नवयुवक समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. पुष्पा गुप्ता ने किया। मंच संचालन डॉ विजय शंकर मिश्र कर रहे थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुमन कुमार मिश्र ने किया। कवि गोष्ठी में कई कवियों ने अपनी रचना पाठ कर भरपूर तालियाँ बटोरी।
काव्यगोष्ठी में विजय शंकर मिश्र ने “बीत गए दिन मेघ नहीं आए” सुनकर भरपूर तालियां बटोरी। सुमन कुमार मिश्र ने ” बरसों मेरे गांव में जलधर अमन चैन का बादल बनकर” सुनाई। डॉ पुष्पा गुप्ता की कविता होरी हो गइल धनवान धनिया पेन्ह चुतगनरी, अव त समय चढ़ल परवान” को बहुत तारीफ मिली। डॉ जगदीश शर्मा ने “भाई बहन का प्यार आ रहा रक्षा बंधन का त्योहार” सुनाकर माहौल को त्योहारमय बना दिया।
Hindi poetry साहित्य में बाबा धाम
त्योहारमय माहौल में भक्ति का रस घोलते हुए सत्येंद्र कुमार सत्येन ने “हम त जाईब हो बलमुआ बाबा धाम” भोजपुरी रचना सुनाई। अंजनी कुमार पाठक की मार्मिक रचना “तुम नहीं रहे घर बिखर गया, पतझड़ सा जीवन हो गया” को बहुत सराहना मिली। लोकनाथ मिश्र ने ज्वलंत मुद्दे पर रचना” पूछ रहा है मणिपुर” सुनाकर भरपूर तालियां बटोरी। सविता राज की गजल “लबों पर मुस्कान दिखानी होती है, हर दर्द सीने में छुपानी होती है” ने एक अलग शमा बांध दिया। विजय शंकर प्रसाद ने “जहर और जिंदगी आज तो जैसे शहर” सुनाई।
Read also- GKC और ACIB का अभियान, NCR और ग्रेटर नोएडा में लगाए गए 101 पेड़
Hindi poetry: संतोष कुमार सिंह ने “मुझे स्वाभिमान है साहित्य पर” सुनाई। शशि रंजन वर्मा ने “काहे कईलू धनिया नजरिया मिलके” सुनाई। सहज कुमार ने देशभक्ति रचना “जहां बहती गंगाकी धारा है,भारत देश हमारा है” सुनाकर राष्ट्रभक्ति की भावना जगाने की कोशिश की। मुन्नी चौधरी ने “देखो वर्षा ऋतु आई, चारों ओर हरियाली छाई”तो अरुण कुमार तुलसी ने “सावन की रिमझिम बूंदें ,मन में आग लगाई” को सुनाया।
Read also- ममता मेहरोत्रा सिद्धहस्त साहित्यकार हैंः राजकुमार नाहर
उमेश राज ने “इंतज़ार है मुझे जब कोई किसान निकलेगा,संसद के सड़कों पर”सुनाई। रामवृक्ष राम चकपुरी ने “सुलग रही चिंगारी उठने लगी, लपटें जला देंगी” सुनाई। रामकुमार यादव ने “एक बार आंदोलन उठाएंगे शोषित वंचित को अधिकार दिलायेंगे सुनाई। इसे सुनकर एकबारगी माहौल आंदोलित हो गया। मौके पर सुनील कुमार ओझा, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।