पटना, संवाददाता। पटना के स्थानीय कालिदास रंगालय के शकुंतला प्रेक्षागृह में 13 अगस्त की संध्या हास्य एवं व्यंग्य से भरपूर नाटक घरवाली प्रस्तुत किया गया। नाट्य संस्था कलाकुंज की ओर से प्रस्तुत इस नाटक को निर्देशित किया है पटना रंगमंच के वरिष्ठ अभिनेता–निर्देशक ओम कपूर ने।
कथानक इस महंगाई की मार से त्रस्त एक परिवार के दर्द और व्यथा कथा को हास्य के माध्यम से दर्शाता है। साथ ही यह नाटक लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्प्रभाव और इनसे जनित सामाजिक विद्रुपताओं पर भी करारा चोट करता है।
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं सतीश डे लिखित और “जनसंख्या नियंत्रण” पर आधारित यह प्रस्तुति हास्य एवं व्यंग्य से भरपूर नाटक “घरवाली” का मंचन बजे सुधी दर्शकों से खचाखच भरे हॉल में किया गया।
इसे भी पढ़ें –Darbhanga AIIMS: जमीन को स्वीकृति नहीं,ट्वीटर पर आरोप-प्रत्यारोप जारी
इस हास्य नाटक में पटना के दिग्गज कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा। राहुल पाठक (सूरज), रंगोली पांडे (किरण), रामलखन सिंह (चांद मोहन), लक्ष्मण राम (रोशन लाल), आशीष दीक्षित (करामात अली), कौशल चंद्र (फखरुद्दीन), प्रद्युमन (गंगाधर) एवं स्वयं डा. ओम कपूर (दीपक) ने अपने अभिनय से सबका मन दर्शकों का मनोरंजन तो किया ही साथ ही अपने अभिनय प्रतिभा को भी प्रस्थापित किया। हास्य संवाद और अभिनय के कारण लगातार हॉल में तालियों की गूंज सुनाई पड़ती रही।
इसे भी पढ़ें-बिहार गौरव अवार्ड समारोह सह भव्य रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
प्रकाश संयोजन राजवीर गुंजन का था। रंग गुरुकुल, और अभिनय आर्ट्स जैसी संस्थाओँ का भी इस प्रस्तुति को विशेष सहयोग प्राप्त हुआ था।