जब महादेव ने लिया हनुमान रूप में अवतार । कलियुग में तारणहार देवताओं के लिए सर्वोत्तम भक्त और कलियुग में साक्षात भगवान के रुप में प्रचलित म...
धर्म-ज्योतिष

शिव अवतार: कब और कैसे शिव ने लिया हनुमान रूप में अवतार

शिवकथा के अनुसार शिव ने कई अवतार धारण किये हैं। इनमें से ऋषि दुर्वाषा अवतार, गृहपति अवतार,शरभ अवतार और भिक्षुवर्य अवतार को आप Xposenow.com में पढ चुके हैं । शिव अवतार की इस कइी में जानिए शिव के हनुमान अवतार के बारे में।

जब महादेव ने लिया हनुमान रूप में अवतार । कलियुग में तारणहार देवताओं के लिए सर्वोत्तम भक्त और कलियुग में साक्षात भगवान के रुप में प्रचलित महापराक्रमी,महावली,अष्टसिद्धि और नवनिधि के ज्ञाता हनुमान भी शिवावतार ही थे। मान्यता के अनुसार शिव के 12 रूद्र अवतारों में हनुमान ग्यारहवें अवतार थे। शिवपुराण में शिव के विभिन्न अवतारों के चर्चा की गई है। भगवान शंकर कण कण में विराजमान हैं तो हनुमान के रूप में वे हर क्षण आनंदित करने वाले हैं।

Read also- शिव अवतार: महादेव के आठवें अवतार थे ऋषि दुर्वाषा

shiv ka hanuman avtar

हनुमान अवतार की जरूरत

राम रूप में जब भगवान विष्णु अवतार ले चुके थे तो महदेव की इच्छा भी हुई कि वो राम के बाल रूप का दर्शन करें। धरती पर जाकर राम की बाल लीला को देखें। लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। कारण मां पार्वती थी। उन्होंने भोलेदानी की इच्छा जान आदिदेव से कहा कि अगर आप धरती पर निवास करेंगे तो मैं आपके बिना यहां जीवित नहीं रह पाउंगी। तब माता अंजनी को मिले पुत्र रूप में शिव प्राप्ति के वरदान को फलिभूत करते हुए भोले शंकर ने हनुमान रूप में धरती पर जन्म लिया।

Read also-शिव अवतार: भक्तों की इच्छा पूर्ति के लिए ही सातवां शिव अवतार था गृहपति अवतार

हनुमान की बाल लीला भी कम रोचक नहीं रही। शिवांश होने का प्रभाव हनुमान पर बालपन से ही दिख रहा था। तेज और बल इतना कि बचपन में ही सूर्य को निगल कर कुछ समय के लिए ब्रहमांड को अंधाकारमय कर दिया था।

Read also- शिव अवतार : भगवान नृसिंह के क्रोध को शांत करने के लिए शिव ने लिया शरभ अवतार

चिरंजीवि हैं हनुमान

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार हनुमान को माता सीता ने अमरता का वरदान दिया था तो भगवान राम ने चिरंजीव होने का। यही कारण है कि सनातन में आज भी माना जाता है कि हनुमानजी इसी धरती पर कहीं न कहीं जीवित और विराजमान हैं। शायद इसीलिए कलियुग का प्रत्यक्ष देवता उन्हें ही कहा जाता है। रामायण और रामचरित मानस जैसे ग्रंथों में तो हनुमान महिमा की विस्तार से चर्चा मिलती है। रामरूप विष्णु की सेवा और भक्ति के अदभूत मिशाल हैं हनुमान रूप में शिव। हनुमान जी ने राम नाम की महिमा को प्रस्थापित किया। लंका विजय और राम सीता के पुनर्मिलन में हनुमानजी की भूमिका को कैसे भुलाया जा सकता है। तभी तो जन जन में में महाबली हनुमान बसे हैं।

Read also- शिव अवतार: महादेव के आठवें अवतार थे ऋषि दुर्वाषा

शंभुदेव झा
शंभुदेव झा (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं।)
Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

2 Replies to “शिव अवतार: कब और कैसे शिव ने लिया हनुमान रूप में अवतार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *