पटना, संवाददाता। लिट्रा पब्लिक स्कूल की पाटलिपुत्र इकाई ने राखी का त्योहार बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया। स्कूल परिसर में लगे पौधों को स्कूल के बच्चों ने ऱाखी बांध कर उनकी रक्षा की शपथ ली। खास बात यह रही कि स्कूल के क्लास -1 के बच्चों ने भी पौधों को राखियां बांधी और पौध संरक्षण की शपथ ली।
इसे भी पढ़ें- पीएम ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ कहकर हम सबका मान बढ़ायाः डॉ.विपिन कुमार
इसके पहले स्कूल के तमाम बच्चों को प्रकृति और पौधा का मानव जीवन के संदर्भ में महत्व और उसकी जरूरत को समझाया गया। शिक्षकों ने रक्षा सूत्र या राखी त्योहार के बारे में भी बच्चों को विस्तार से बताया। बच्चों को यह बताया गया कि राखी बांधने या बंधवाने का महत्व सिर्फ त्योहार मात्र नहीं है। बल्कि राखी का मतलब जीवन भर रक्षा करने से है। बच्चों ने भी बड़े ही उत्साह से पेड़ों को राखियां बांधी और अपनी तोतली जुवां में पेड़ों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।
इसे भी पढ़ें – रंग महोत्सव-2023 में मंच पर दिखी कलाकुंज की घरवाली
लिट्रा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एकेडमी ममता मेहरोत्रा ने बातचीत करते हुए Xposenow.com को बताया कि हम सब की कोशिश है कि प्रकृति प्रेम का बीज हम इन बच्चों में बचपन से ही बो दें। ताकि जब ये बड़े हो तों पेड़ पौधों से खुद तो प्रेम करें ही, साथ ही दूसरों को भी प्रकृति से प्रेम करने के लिए प्रेरित करें। ममता मेहरोत्रा ने कहा कि हमारे स्कूल की एक कोशिश भर है। उम्मीद है कि इसका असर हमें कुछ वर्ष बाद देखनो को मिलेगा।
3 Replies to “लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बृक्षों को राखी बांध उनकी सुरक्षा का लिया संकल्प”