बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के साथ ही इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां सरकार आंकड़ों को जारी करने के बाद अ ...
राजनीति

जातीय गणना के आंकड़े फर्जी, विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलेगा: मुकेश निषाद

विकासशील स्वराज पार्टी चलाएगी हस्ताक्षर अभियान। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा – राजनीतिक लाभ के लिए सामाजिक आंकड़ा जारी किया गया, आर्थिक रिपोर्ट नहीं।

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहार में जातीय गणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के साथ ही इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां सरकार आंकड़ों को जारी करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए सामाजिक आंकड़ा जारी किया गया है, लेकिन आर्थिक रिपोर्ट नहीं। यह एक सोची समझी राजनीति है। सरकार की नियत में खोट है।

Read also-आंकड़ों में कायस्थों की संख्या कम दर्शाया गया हैः ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस

उन्होंने कहा कि हम पूरे बिहार का दौरा कर रहे हैं, खासकर हमारे समाज के लोगों ने यह बताया है कि, हमसे कभी किसी ने जाति नहीं पूछी तो फिर यह जनगणना रिपोर्ट कैसे आ गई, ऐसी स्थिति में इस रिपोर्ट पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। व्यक्तिगत तौर पर मैं भी यह कह सकता हूं कि, मुझे एवं मेरे पार्टी के अन्य राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी से कभी भी इस तरह के सर्वेक्षण एवं जनगणना के बारे में पूछताछ नहीं की गई है। इसे प्रमाणित करने के लिए हमारी पार्टी पूरे राज्य में हस्ताक्षर अभियान चलाएगी एवं सरकार के कृतियों को बेनकाब करेगी।

Read also- बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर चर्चा के लिये 9 दलों की बैठक

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूर्व से भी खासकर हमारे समुदाय मलाह एवं मलाह की उपजातियां को एकीकृत करने की मांग कर रही है। इस संदर्भ में सरकार के साथ-साथ बिहार के महामहिम राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। परंतु इस पर कोई कार्रवाई न होकर ये जातीय गणना के फर्जी आंकड़े जारी कर सरकार जातीय उन्माद फैलाना चाहती है। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता इस सरकार को जवाब देगी। बिहार की जनता अब 1990 की दशक वाली जनता नहीं है। 21वीं सदी भी किशोरावस्था को पार कर चुकी है, उनमें भी ऐसी सूझबूझ आ गई है कि वह अब इस भेदभाव में पड़ने वाले नहीं हैं। बिहार सरकार के इस कृत से युवा वर्ग काफी आहत है, भविष्य में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें-जाति आधारित गणना के आंकड़े से संसय में हैं कई जातियां
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि अपने को “सन ऑफ मल्लाह ” मानने वाले मुकेश साहनी ने जाति जनगणना रिपोर्ट का समर्थन किया है। इस पर मुकेश निषाद ने बताया कि, उन्हें तो अब शर्म आनी चाहिए। इस रिपोर्ट में उनकी संख्या स्वतंत्र प्रतिशत में भी नहीं है, वह अपने को मल्लाह नहीं कह सकते, वे बनपर जाति से आते हैं ,और उनकी संख्या इस आंकड़े में देखी जा सकती है, समाज के लिए भी यह आईना है कि, मलाह जाती को गुमराह कर एक वनपर जाति का नेता समाज को ठग रहा है एवं उनका राजनीतिक सौदा कर रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *