आईएफडबल्यूजे के पत्रकारों ने पटना में निकाला आक्रोश मार्च । संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक स्व जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर इंडियन...
बिहार

आज पटना में निकाला आईएफडबल्यूजे के पत्रकारों ने आक्रोश मार्च

पटना, संवाददाता। आईएफडबल्यूजे के पत्रकारों ने पटना में निकाला आक्रोश मार्च । संपूर्ण क्रांति के प्रणेता लोक नायक स्व जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस (IFWJ, बिहार की ओर से पटना के गाँधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से डाक बंगला चौराहा के बीच अपनी मांगों के समर्थन में पैदल मार्च निकाला गया।पैदल मार्च के पहले जेपी की मूर्ति के पास प्रदर्शन किया गया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। बिहार में पत्रकारों की हत्या, उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की बढ़ती घटनाओं का विरोध और सूबे में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग आज के प्रदर्शन और मार्च में मुख्य मुद्दा था।

इसे भी पढ़ें-हनुमान, शिव और माता दुर्गा की पूजा-आराधना से नववर्ष में दूर होगा ग्रह दोष
आईएफडबल्यूजे के पत्रकारों के इस पैदल मार्च में आईएफडब्लूजे, बिहार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार प्रदेश अध्यक्ष डा. ध्रुव कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश महान, प्रदेश महासचिव सुधीर मधुकर, कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त जितेंद्र कुमार सिंहा, अभिजीत पांडे, प्रभाष चंद्र शर्मा, बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी, पूर्णियां से मोहित कुमार,सहरसा से निरंजन कुमार,आरा से राम प्रवेश राय, दनियावां से जयप्रकाश सिंह, शशांक शेखर, संतोष कुमार, दानापुर से चंद्रशेखर भगत,संजय पाठक, नीरज कुमार,मनोज कुमार,अवनीश कुमार,विक्कु कुमार,राकेश कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रमेंद्र शर्मा, राम प्रकाश राय, अजित कुमार सिंह समेत बिहार के दर्जनों पत्रकार शामिल थे।

इसे भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र 2023 – गज पर आएंगी मां दुर्गा, प्रस्थान चरणायुध (मुर्गे) पर
मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ध्रुव कुमार और महासचिव सुधीर मधुकर ने कहा आज लोक नायक जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर बिहार में पत्रकारों के साथ मार-पीट, अभद्र व्यवहार, गाली-ग्लौज, झूठे मोकदामों में फंसाने के विरूद्ध अपना विरोध प्रदर्शन करने साथ और बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया है।
अन्य पत्रकारों ने भी कहा कि पूरे बिहार में हो रहे प्रशासनिक एवं आपराधिक हमले से पत्रकार आहात हैं। इसी वजह से अपना विरोध अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए बिहार के सभी जिलों से आये पत्रकारों ने आक्रोश मार्च निकाला है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “आज पटना में निकाला आईएफडबल्यूजे के पत्रकारों ने आक्रोश मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *