विधु विनोद चोपड़ा की बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 12वीं फेल अपनी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन...
बॉलीवुड

फिल्म 12वीं फेल के प्रमोशन को लेकर पटना में बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी, महावीर मंदिर में लिया आशीर्वाद

मरीन ड्राइव पर फैंस के साथ की मस्ती और किया फिल्म 12वीं फेल का प्रमोशन।

पटना, संवाददाता। विधु विनोद चोपड़ा की बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी स्टारर मच अवेटेड फिल्म 12वीं फेल अपनी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर यानी मिर्जापुर के बबलू पंडित बिहार की राजधानी पटना अपने फैंस से मिलने पहुंचे। यहां उन्होंने महावीर मंदिर में पूजा -अर्चना की और आशीर्वाद लिया

इस दौरांन बबलू पंडित ऊर्फ विक्रांत मैसी पटना के मरीन ड्राइव का भी लुत्फ उठाया और अपने फैन्स से भी बातचीत की। वहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 12वीं फेल को जमकर प्रोमोट किया। बता दें कि एक्टर के किरदार बबलू पंडित से उत्तर भारतीय दर्शक खूब प्यार करते हैं, ऐसे में अपने नए किरदार को उनसे मिलवाने के लिए एक्टर खुद उत्साहित हैं।

विक्रांत मैसी का किरदार फिल्म में मन लगाकर पढ़ना चाहता था क्योंकि उसका सपना IAS बनने का था, लेकिन पिता की न्याय की लड़ाई में बबलू का पढ़ लिख कर कुछ बनने का सपना, एक सपना ही बनकर रह जाता है। हालाँकि, विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म की कहानी बहुत सारे ऐसे बच्चों की है जो IAS और IPS बनने का सपना लेकर चलते हैं और उसमें मिली हार से खुदको टूटने की जगह और मजबूत कर रीस्टार्ट करते हैं। 12वीं फेल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. जो इसे खास बनाती है।

इसे भी पढ़ें-अभिनेत्री रीना रानी के माता गीत हुआ रिलीज, लोगों को आ रहा पसंद
12वीं फेल’ अपने दिलचस्प आधार और ट्रेलर को मिली उल्लेखनीय प्रतिक्रिया के साथ एक देखने लायक फिल्म के रूप में उभरी है। और अब जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज करीब आने लगी है, इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि ये एक मस्ट वॉच सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है। विधु विनोद चोपड़ा की 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

2 Replies to “फिल्म 12वीं फेल के प्रमोशन को लेकर पटना में बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी, महावीर मंदिर में लिया आशीर्वाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *