रालोजद के फज़ल इमाम मल्लिक ने लगाया नीतीश सरकार पर आरोप । राष्ट्रीय लोक जनता दल ने नीतीश सरकार पर मुसलमानों का भावनात्मक ब्लैकमेल करने काआर...
राजनीति

मुसलमानों का भावनात्मक ब्लैकमेल करना बंद करे नीतीश सरकार: फज़ल इमाम मल्लिक

पटना, संवाददाता। रालोजद के फज़ल इमाम मल्लिक ने लगाया नीतीश सरकार पर आरोप । राष्ट्रीय लोक जनता दल ने नीतीश सरकार पर मुसलमानों का भावनात्मक ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है और कहा है कि महागठबंधन की सरकार ऐसा करना बंद करे और उन्हें सियासी हिस्सेदारी दे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता फज़ल इमाम मल्लिक ने कहा कि खुद को धर्मनिरपेक्षता के ठेकेदार कहनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सियासी वारिस उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सिर्फ मुसलमानों के वोट से मतलब है, लेकिन दोनों सियासत और सत्ता में हिस्सेदारी देना नहीं चाहते।

श्री मल्लिक ने कहा कि मुसलमानों को भाजपा और दंगों का डर दिखा कर उनका लगातार भावनात्मक शोषण किया जा रहा है। मल्लिक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर भी नीतीश कुमार और उनकी सरकार मुस्लिम अधिकारियों के साथ भेदभाव बरतती है और उन्हें अच्छे पदों पर नियुक्त नहीं किया जाता है। मल्लिक ने पूछा है कि धर्मनिरपेक्षता की दुहाई देने वाले नीतीश कुमार ने अपने 18 साल के शासन में कितने मुसलमानों को एसपी और डीएम बनाया। मल्लिक ने कहा कि सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर जदयू की भूमिका जगजाहिर है। जदयू ने तब संसद के दोनों सदनों में केंद्र सरकार का साथ दिया था।
मल्लिक ने राजद के राजकुमार तेजस्वी यादव की धर्मनिरपेक्षता पर भी सवाल उठाया और कहा कि राजद के एम-वाई में मुसलमान कहीं है ही नहीं, अगर होता तो तेजस्वी यादव आईजीआईएमएस और राज्य फार्मेसी काउंसिल के शासी निकाय की गठित कमिटी में प्रदेश की 18 फीसदी मुस्लिम आबादी की अनदेखी नहीं करते।

इसे भी पढ़ें –करणी सेना प्रमुख sukhdev singh gogamedi के हत्यारे को फांसी देने की मांग

मल्लिक ने आरोप लगाया कि इस कमेटियों में 11 लोगों का मनोनयन किया गया है लेकिन इनमें एक भी मुसलमान नहीं है। मल्लिक ने कहा कि राजद मुसलमानों को अपना बंधुआ मजदुर समझ रही है और डर का वातावरण पैदा कर मुसलमानों का वोट ले रही है। मल्लिक ने बिहार के मुसलमान से अपील की कि वे उठें और राजद-महागठबंधन से अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं और अपनी हिस्सेदारी मांगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *