पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना में चल रहा संस्कृत संभाषण कार्यशाला का समापन आगामी 28 जुलाई को होगा। गौर तलब है कि संस्कृत संभाषण कार्यशाला पटना के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में 19 जुलाई, 2024 से से आयोजित है। अब इस 10 दिवसीय कार्यशाला का समापन 28 जुलाई को होगा।
खास बात है कि इस संस्कृत संभाषण कार्यशाला का शुभारंभ 19 जुलाई को हुआ था और लगातार दस दिनों तक यानि 28 जुलाई को इसका समापन होगा। इस कार्यशाला में भारी संख्या में संस्कृत प्रेमी छात्र छात्राओं ने भाग लिया है। इस कार्यशाला में संस्कृत प्रेमी छात्रों और छात्राओं को संस्कृत भाषा की गहराई और बारिकियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षत किया जा रहा है।
कार्यशाला में प्रशिक्षण देने वालों में महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. उमेश शर्मा, शिक्षक डा. शिवानन्द शुक्ल, डा. विवेकानन्द पासवान तथा बाह्य भाषा प्रशिक्षक डॉ मुकेश ओझा प्रमुख हैं।
संस्कृत संभाषण कार्यशाला कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. मनोज कुमार कर रहे हैं और कार्यक्रम का संयोजन डा. ज्योत्स्ना कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें- विराट कायस्थ समागम में कायस्थ एकता की शक्ति दिखेगीः राजीव रंजन
छात्र -छात्राओं ने कार्यशाला अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह बहुत ही कार्यक्रम है। इससे संस्कृत की बारिकियों को सहज ही समझा जा सकता है। प्रशिक्षकों के बताने का तरीका बहुत ही सरल और सहज था। भाग ले रहे छात्र छात्राओं ने समय समय पर ऐसे कार्यक्रम के आयोजन पर बल देते हुए इसे जरूरी बताया ।
One Reply to “संस्कृत संभाषण कार्यशाला का 28 जुलाई को होगा समापन”