पुनाईचक में कायस्थ चौपाल । फरवरी में जीकेसी द्वारा आयोजित होने वाले विराट कायस्थ समागम की तैयारी को लेकर लगातार हर जिले और पटना के अलग अल...
बिहार

पुनाईचक में कायस्थ चौपाल , कई लोगों ने ली जीकेसी की सदस्यता

चौपाल में पकौड़े और चाय के साथ हुई सार्थक चर्चा । सितम्बर माह से शुरू होगा घर घर जाकर जीकेसी से जोड़ो अभियान।फरवरी में होने वाले विराट कायस्थ समागम की तैयारी पर विमर्श जारी।

पुनाईचक में कायस्थ चौपाल । पटना, मुकेश महान। फरवरी में जीकेसी द्वारा आयोजित होने वाले विराट कायस्थ समागम की तैयारी को लेकर लगातार हर जिले और पटना के अलग अलग मुहल्ले में कायस्थ चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। अच्छी बात ये है कि कायस्थ चौपाल में अपने अधिकारियों और सदस्यों का मनोबल बढ़ाने के लिए ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन खुद शिरकत कर रहीं हैं। इसका सकारात्मक प्रभाव भी चौपाल में नये जुड़ने वाले सदस्यों पर महसूस किया जा रहा है।

चौपाल के इसी क्रम में पटना के पुनाईचक मुहल्ले में आज प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा की अगुवाई में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के बैनर तले कायस्थ चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में राजीव रंजन प्रसाद, रागनी रंजन के अतिरिक्त दीपक कुमार अभिषेक, निलेश रंजन, धनंजय प्रसाद, आशुतोष ब्रजेश, मुकेश महान, रचना कुमारी, रंजना कुमारी आराधना रंजन, प्रियदर्शी हर्षवर्धन शामिल हुए। चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत हल्के और घरेलू माहौल में हुई, लेकिन धीरे धीरे स्वरूप गंभीर होता गया। सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा हुई। लोगों के घर तक कैसे पहुंचा जाए और उन्हें जीकेसी के बारे में बता कर कैसे जोड़ा जाए, इस पर लोगों ने अपने विचार रखे।

इसे भी पढ़ें – विराट कायस्थ समागम में कायस्थ एकता की शक्ति दिखेगीः राजीव रंजन

सर्वसमत्ति से निर्णय लिया गया कि सितम्बर माह से घर घर जाकर लोगों को जीकेसी से जोड़ा जाए। चौपाल का एक आकर्षण बरसात के मौसम के अनुसार गरमागरम पकौड़े के साथ चाय थी। लोगों ने पकौड़े और चाय की चुस्की के साथ लंबी बातचीत थी।

इसे भी पढ़ें –समाज के उत्थान के लिए काम करता है रोटरी : नितिन नवीन

इस कायस्थ चौपाल की सफलता यह रही कि इसमें कुछ नये लोगों ने शिरकत की और मात्र ग्यारह रूपये देकर जीकेसी की प्राथमिक सदस्यता ली। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अमलेश कुमार, ब्रजेश बर्मा और सूर्य प्रकाश नारायण मुख्य रूप से शामिल थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

3 Replies to “पुनाईचक में कायस्थ चौपाल , कई लोगों ने ली जीकेसी की सदस्यता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *