सेवामो का सफाई अभियान। सेवामो इंटरप्राइजेज एलएलपी, नीति आयोग द्वारा वित्त पोषित भारत का अग्रणी सफाई स्टार्टअप, स्टार्टअप इंडिया 7 अगस्त,...
बिहार

पटना में 7अगस्त को चलेगा सेवामो का सफाई अभियान

सेवामो का सफाई अभियान। पटना, संवाददाता। सेवामो इंटरप्राइजेज एलएलपी, नीति आयोग द्वारा वित्त पोषित भारत का अग्रणी सफाई स्टार्टअप, स्टार्टअप इंडिया 7 अगस्त, 2024 को शाम 4 बजे से 7 बजे तक एनआईटी घाट, पटना में एक नदी सफाई अभियान के साथ एक कार्यशाला आयोजित कर रहा है। सेवामो की संस्थापक और सीईओ निश्का रंजन पटनावसियों को इसमें शामिल होने और इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए आमंत्रित कर रही है।

सेवामो ने सफाई के इस बड़े आंदोलन में शामिल होने और बिहार को भारत का सबसे स्वच्छ राज्य बनाने के लिए हाउसकीपिंग और कीट नियंत्रण कंपनियों जैसी सुविधा संपन्न प्रबंधन कंपनियों को भी आमंत्रित किया है।

स्टार्ट कंपनी सेवामो की संस्थापक और सीईओ निश्का रंजन एक उत्साही सामाजिक उद्यमी हैं और और बिहार से जुड़ी हैं। यही कारण है कि उनकी सफाई अभियान की शुरूआत पटना से हो रही है। वो कहती हैं कि भारत को दुनिया का सबसे स्वच्छ देश बनाने में “1.4 अरब लोगों के देश में हमें निश्चित रूप से संसाधनों के संकट का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन अगर सभी 1.4 अरब लोग न केवल हमारे घरों बल्कि हमारे देश की सफाई की दिशा में एक छोटा सा कदम उठायेंगे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हम जापान जैसे देशों की बराबरी में खड़े होंगे, जहां एक पूरा समुदाय अपने देश की परवाह करता है, जो जापान को सबसे स्वच्छ देशों की सूची में शीर्ष पर रखता है। हम भी चाहें तो बड़ी सरलता से ऐसा कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स के निराहार रहने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे राजेंद्र रेगमी उर्फ निराहार बाबा

युवा उद्यमी श्रीमती निश्का कहती हैं 2047 में एक विकसित और सुपर स्वच्छ अर्थव्यवस्था बनने के हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी से ही गंभीर कदम उठाने की जरूरत है। वो कहती हैं अगर हम सब लगातार प्रयत्नशील रहे तो स्वच्छता की सूची में भारत को शीर्ष पर पहुंचने में देर नहीं लगेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

2 Replies to “पटना में 7अगस्त को चलेगा सेवामो का सफाई अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *