गीतों के माध्यम से कलाकारों ने मो. रफी को दी श्रृद्धांजलि
पुण्यतिथि पर याद किये गए मो. रफी । दानापुर, संवाददाता। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटना की सामाजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन और यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट (बिहार) के संयुक्त तत्वॉवधान में मो. रफी की पुण्यतिथि आयोजित कर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर हर्षा म्यूजिकल ग्रप के कलाकारों ने मखमली आवाज के बेताज बादशाह और फिल्मी दुनिया के पार्श्व गायक मो. रफी के गाए गीतों को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्थानीय आर्यभट्ट निकेतन स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सुशील कुमार सिंह, डा. संजेश कुमार गुंजन, रेलवे के सेवानिवृत हिंदी अधिकारी राजमणि मिश्र, रेलवे स्कूल, दानापुर के प्राचार्य ज्ञानेश्वर,फॉरेस्ट विभाग,पटना के रेंजर,संजीव कुमार जवाहर, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर,पाटलिपुत्र यूनिट की सचिव डा. नम्रता आनंद, एं निखिल आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ, कलाकार दिवाकर कुमार वर्मा ने मो. रफी के गाए गीत- तुम मुझे भुला न पाओगे,जब भी सुनोगे,गीत मेरे,संग संग तुम भी गुनगुनाओगे… को अपने मधुर स्वर में गा कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद विश्व बंधु, शबनम ,सुप्रिया सिन्हा, राकेश कुमार, करण निलेश,आलोक कुमार सिन्हा आदि ने मोहम्मद रफी के गीतों को गा कर श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अजय अंबष्ठा एवं बिक्की कुमारी कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें- पटना में 7अगस्त को चलेगा सेवामो का सफाई अभियान
कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, पाटलिपुत्र यूनिट के मोहन कुमार, भरत पोद्दार, अनिता कुमारी, चंद्रशेखर भगत, मुकेश कुमार, विकास कुमार, चंदू प्रिंस आदि के अलावा जयपाल, आशीष सिन्हा आदि ने मो रफी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। कलाकारों को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से प्राप्त, दीप श्रेष्ठ एवं कलाकारों को दीदी जी फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया पाटलिपुत्र यूनिट के सदस्यों ने सम्मानित किया।