Sewamo Enterprises LLP की पहल। पटना की स्वच्छता रैंकिंग हम सब के लिए शर्म की बातः निश्का। स्वच्छता अभियान की शुरुआत 7 अगस्त से।
पटना, मुकेश महान। निश्का रंजन ने पटना को स्वच्छ बनाने की ठानी जिद। स्वच्छता सर्वे -2023में पटना शहर 26 वें स्थान पर रहा । यह तमाम पटना वासियों के लिए नराशाजनक रहा। सभी चाहते हैं कि पटना स्वच्छ दिखे , स्वच्छ रहे। लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। दरअसल इन स्थितियों में स्वच्छता के राष्ट्रीय नक्शे पर अव्वल लानेके लिए हम पटनावासियों में इसको लेकर एक जिद की जरूरत है।
ये बातें स्वच्छता और सेनिटेशन के क्षेत्र में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सेवामो इंटरप्राइजेज एलएलपी की फाउंडर और सीईओ निश्का रंजन ने Xposenow.com से कही। श्रीमती निष्का अपनी कंपनी के बैनर तले 7 अगस्त को संध्या 4 बजे पटना के एनआईटी घाट से में स्वच्छता अभियान की शुरुआत कर रही हैं। अपने अभियान की पूर्व संध्या पर उनहोंने कहा कि स्वच्छता के मामले में हम काफी पीछे हैं हैं , यह हामरे लिए शर्म की बात भी है। लेकिन यह भी सच है कि गंदगी के इस कलंक को हम सब खुद ही मिटा सकते हैं। यह संभव तो बिलकुल नहीं है। बस जरूरत है कि हम सब के द्वारा शुरुआत की और इसको लेकर जिद और जुनून की।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा संपोषित स्टार्टअप Sewamo Enterprises LLP पटना में इस अभियान को समाज सेवा और जन अभियान के तौर पर शुरु कर रहा है। इसके तहत गंगा घाट और गंगा के किनारे की जल की सफाई भी की जाएगी। गंगा किनारे के जल की सफाई के लिए बड़े बड़े जाल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके तहत क्वीज जैसी गतिविधियों को जोड़ कर रोचक और आकर्षक बनाया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए कुछ प्रजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। नदियों के जल में मूर्ति , फूल और जली हुुई हवन सामग्री डालने के विकल्प पर भी चर्चा की जाएगी। विकल्प ऐसा कि मूर्तियां और पूजन सामग्री को नदियों के जल में डालने की परंपरा भी हमारी बची रहे , चलती रहे और नदियां प्रदूषित भा न हों।
और अंत में निश्का कहती हैं कि यह हमारी शुरुआत है। स्वच्छता को सभी पसंद करते हैं । इसलिए हमें विश्वास है कि हमें जन समर्थन मिलेगा और हम कामयाब होंगे और जरूर होंगे।