पटना, संवाददाता। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन। बीते शुक्रवार को पटना में सवेरा कैंसर अस्पताल, इंडियन कैंसर सोसाइटी, आशीष डेंटल क्लिनिक, रोटरी पटना मिड टाउन एवं किरण दृष्टि के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क कैंसर जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जनहित का यह आयोजन डॉ प्रतीक आनंद, आशीष डेंटल, हास्पिटल, आर्या कुमार रोड, मछुआ टोली, पटना में सम्पन्न हुआ।
इस जाँच शिविर में लगभग 500 से अधिक की संख्या में शहर भर के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया। और अपने स्वास्थ्य की मुफ्त जांच कराई। चिकित्सकों ने जांचोपरांत मरीीजों को उचित सलाह दी और और जरूरी दवाएं लिख कर दी। वहां आए मरीजों ने इस तरह के शिविर आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे शिविर से स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलती है। जो आलस्य में या धनाभाव के कारण अपना मेडिकल जांच नहीं करा पाते वे भी इस शिविर का लाभ उठाकर अपनी जांच कर लते हैं।
इसे भी पढ़ें- पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगें रखी
आयोजन समिति ने बताया कि इस तरह का जाँच शिविर भविष्य में भी शहर भर में अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।ताकि लोगों को उनके घर के पास ही सहज ही मेडिकल असिस्टेंस मिल सके।
उपस्थित गणमान्य लोगों में मुख्य रूप से रोटरी पटना मिड टाउन व सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के अध्यक्ष डाॅ. वी पी सिंह, दंत चिकित्सक डाॅ प्रतीक आनंद, डॉ विनीता आनंद, डाॅ अपूर्वा, किरण दृष्टि की संस्थापक निधि राज, निर्देशक नसीम अख़्तर, अमित कुमार, अर्पना कुमारी, धर्मेंद्र कुमार व मीरा प्रकाश इत्यादी मौजूद रहे।
One Reply to “कैंसर जांच के लिए लगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर”