मेला की तरह विराट कायस्थ समागम का पटना में फरवरी में होगा आयोजन। यहां वर-वधुओं के बारे में मिलेगी सूचना। उद्योग लगाने से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी यहां। शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ साथ मनोरंजन की भी होगी बेहतर व्यवस्था।
पटना, मुकेश महान। ग्लोबल कायस्थ कॉंफ्रेंस द्वारा पटना में विराट कायस्थ समागम का आयोजन किया जा रह है। यह आयोजन फरवरी 2025 में आयोजित होना है। जीकेसी के सभी प्रकोष्ठों द्वारा इस विराट समागम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर संगठन के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन कहते हैं कि यह कायस्थ समाज के लिए विशेष कार्यक्रम होगा। इसके तहत एक ही जगह पर कायस्थ हित में कई सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर अलग अलग कई स्टॉल लगे होंगे जहां अलग अलग सेक्टर के विशेषज्ञों द्वारा उस सेक्टर से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी एवं सूचना दी जाएगी, जिससे समाज के बच्चे और युवा लाभान्वित हो सकेंगे।
राजीव रंजन ने कहा कि कायस्थ परिवारों के लिए उद्योग से संबंधित जानकारी देने के लिए जीकेसी का चित्रांश चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के विशेषज्ञों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा। इसी तरह जीकेसी मेट्रोमोनी क्लब द्वारा कायस्थ परिवार के युवक/युवतियों के परिचय से संबंधित स्टॉल लगा रहेगा, जिसमें शादी योग्य युवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी रहेगी। जरूरतमंद परिवार यहां से ढेर सारे वर और वधुओं की जानकारी एक साथ पाएंगे।
एक अन्य स्टॉल पर कायस्थ परिवारों द्वारा घरेलू सामानों के उपयोग से संबंधित व्यवसाय शुरू करने से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी। जहां लघु स्तर पर पूंजी निवेश कर लोग अपना बिजनेस शुरु करने का गुर भी सीख पाएंगे।
ग्लोबल अध्यक्ष कहते हैं कि दिन भर चले इस कार्यक्रम में मनोरंजन का भी खास ध्यान रखा गया है। यहां आए लोगों के लिए कायस्थ परिवार के नामचीन कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन भर चलता रहेगा। साथ ही समाज के बच्चे के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिये सम्मान पत्र और पारितोषिक का वितरण भी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – विधान सभा चुनाव को लेकर पटना में जुटेंगे देश भर के कायस्थ :रागिनी रंजन
उन्होंने आगे कहा कि जीकेसी देश में पर्यावरण संतुलन को लेकर भी गंभीर है और इसके लिए गो ग्रीन प्रोजेकट के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। गो ग्रीन के प्रोजेकट को लेकर भी एक प्रशिक्षण शिविर इस विराट कायस्थ समागम में होगा। इसके साथ इस समागम का एक खास आकर्षण विशुद्ध शाकाहारी बिरादरी भोज होगा। राजीव रंजन ने कहा कि इन सब के अतिरिक्त समागम स्थल पर ही ऑन-स्पॉट निबंधन स्टॉल भी वैसे लोगों के लिए होगा जो जीकेसी से जुड़ कर इसका सदस्य बनना चाहते है। वो कहते हैं कि यह कार्यक्रम एक उत्सव या मेले के स्वरूप में होगा जहां ढेर सारी जानकारियां और सूचनाएं भी उपलब्ध होंगी ।
One Reply to “कायस्थों के लिए फरवरी में पटना में होगा विराट कायस्थ समागम : राजीव रंजन”