पटना, संवाददाता। पटना की सामाजिक संस्था दीदी जी फ़ाउंडेशन द्वारा स्थानीय रमता कंटिनेंटल होटल में शिक्षक दिवस के अवसर पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2024 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रिय रंजन पटेल, सम्मानित अतिथि संदीप स्नेह, संजीव कर्ण और संस्था की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
अपने उद्घाटन भाषण में राम कृपाल यादव ने कहा कि डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही दीदीजी फ़ाउंडेशन और उसकी संस्थापिका डा नम्रता आनंद के समाजिक कार्यों की सराहना की। उन्होंने शिक्षा, शिक्षक और शिक्षक दिवस के महत्व पर भी विस्तार से चर्चा की।
मौक़े पर प्रियरंजन पटेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया इस अवसर पर संस्था की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने कहा कि संस्था पिछले कई वर्षों से यह कार्यक्रम करती आ रही है। इस बहाने देश भर से सैकड़ों शिक्षक बिहार आ चुके हैं। इस बार भी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित पूरे बिहार से लगभग 50 शिक्षक को सम्मानित किया गया है।
इसे भी पढ़ें –जद यू के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर देश भर के जीकेसियनों ने राजीव रंजन को दी बधाई और शुभकामनाएं
दीदी फ़ाउंडेशन के इस कार्यक्रम की एक ख़ासियत ये भी है कि इसमें अकेडमिक शिक्षकों से परे संगीत, कला, स्पोर्ट्स, ज्योतिष और संचालन के क्षेत्र में भी गुरुओं को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में डा. जाबिर हसन खां, प्रोफेसर और पूर्व चेयरपर्सन, डिपार्टमेंट ऑफ ज्योग्राफी, अलिगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय, डा. शमशाद, अलिगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय के ज्योग्राफी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर, किर्ति कुमार रामकृष्णा रणदिवे, प्रोफेसर, जियोलॉजी विभाग, राष्ट्रसंत टुकाडोजी महराज, एंकर गुरु अजय अम्बष्ठा, संगीत गुरु प्रवीण बादल सहित 50 शिक्षक शामिल थे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया । ज्योति और सुहाना का राधा कृष्ण नृत्य और सूरज डांस ने लोगों का मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त दीवाकर वर्मा, निलोफर शबनम की गायकी नेे भी लोगों का अच्छा मनोरंजन किया। की बेहतरीन प्रस्तुति रही ।