पटना, संवाददाता। यूवा फोटोग्राफर आशुतोष मेहरोत्रा की फोटो की आठ दिवसीय भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। यह प्रदर्शनी 20सितम्बर तक चलेगी।प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार संग्रहालय के महा निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने फीता काट कर किया। मौके पर फोटो और फोटोग्राफी आधारित पुस्तक बियोंड द फ्रेम Beyond The Frame नामक पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता और फोटोग्राफर के अतिरिक्त,प्रभात प्रकाशन के निदेशक पियुष कुमार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन, राज्य सूचना आयुक्त, बिहार ब्रजेश मेहरोत्रा,बिहार संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा सहित कई सरकारी अधिकारी और कलाकार वहां उपस्थित थे। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया गया।
उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि अंजनी कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रकृति वन्य जीवन,वास्तुकला और परिदृश्यों की सुंंदरता को आशुतोष मेहरोत्रा ने बखूबी दर्शाया है।उनके द्वारा खिंची गई तस्वीरों में ऑबजेक्ट्स की बारिकियां तो उभरती ही हैं साथ ही फोटोग्राफी के तकनिक और कलापक्ष भी बेहतरीन ढंग से परिलक्षित होते हैं। ताम-झाम और ग्लैमर से दूर उनका गंभीर विषय चयन आशुतोष के परिपक्व फोटोग्राफर होने की गवाही दे रहे हैं।
मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविन्द्रन शंकरन ने प्रदर्शित तस्वीरों पर चर्चा करते हुए कहा कि आशुतोष एक सधे हुए फोटोग्राफर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। आशुतोष के पिता और राज्य सूचना आयुक्त, बिहार ब्रजेश मेहरोत्रा ने संक्षिप्त उद्वोधन में कहा कि मुझे मेरे बेटे पर आज गर्व हो रहा है। राज्य सूचना आयुक्त प्रकाश कुमार ने कहा कि आशुतोष की खिंची तस्वीरें उनकी कला यात्रा को दर्शाती है।
इसे भी पढ़ें- यात्रा के शौकिन सोनाक्षी सिन्हा को पसंद आता है बुकिंग.कॉम
पहले दिन प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ और बिहार लोकसभा आयोग के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार सहित भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे।
One Reply to “आशुतोष मेहरोत्रा की तस्वीरों में ऑबजेक्ट्स की बारिकियां उभरती हैंः अंजनी कुमार सिंह”