हैदराबाद,संवाददाता। 45 वर्षों का फिल्मी सफर, 156 फिल्में, 537 गानें और इन गानों के 24000 डांस मूव्स। है न एक रिकार्डयुक्त उपलब्धि । जी हां ,यह शानदार रिकार्ड है दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी का। खास बात यह है कि इसके लिए चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। अब वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के धारक बन गए हैं।चिरंजीवी को यह सम्मान 45 वर्षों में अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला। यह सम्मान उन्हें आमिर खान के हाथों दिया गया।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया।
चिरंजीवी अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के धारक बन गए हैं। चिरंजीवी को यह सम्मान 45 वर्षों में अपनी 156 फिल्मों के 537 गानों में 24000 डांस मूव्स करने के लिए मिला। एक और खास बात है कि जिस दिन उन्हें यह सम्मान मिला उसी दिन सुपरस्टार चिरंजीवी ने 1978 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
इस अवसर पर आमिर खान ने कहा ‘यहां आना मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है। मैं चिरंजीवी गारू के प्रशंसकों को देखकर खुश हूं और मुझे भी अपने बीच शामिल करने के लिए आप सभी का धन्यवाद क्योंकि मैं भी उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह देखता हूं। जब चिरंजीवी गारू ने मुझे फोन किया और मुझे इस कार्यक्रम में आमंत्रित करना चाहा तो मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझसे क्यों बुलाया था और मैंने उनसे पहले ही कहा था कि आपको केवल ऑर्डर करना है, कोई मांग नहीं है।’ मुझे बहुत खुशी है कि चिरंजीवी गारू को यह सम्मान दिया गया है।
इसे भी पढेंतनुजा का जन्मदिन पर विशेषः 81 वर्ष की हुई तनुजा
आमिर खान ने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई और मैं इस शानदार शाम और जश्न का हिस्सा बन रहा हूं। यदि आप उनका कोई भी गाना देखें तो आपको देखने को मिलेगा कि उनका दिल डांस में डूब जाता है। वह खूब एन्जॉय करते हैं। हमारी नजरें उनसे हटती ही नहीं, क्योंकि वह बहुत अच्छे अभिनेता है। इसे भी पढ़ें – बोमन ईरानी को फिल्म ‘द मेहता बॉयज’ के लिए मिला साउथ एशियन फिल्म एसोसिएशन पुरस्कार मौके पर चिरंजीवी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक बन जाएंगे। मौके पर उन्होंने दर्शकों का और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया।
One Reply to “सुपरस्टार चिरंजीवी की मिहनत रंग लाई, मिला गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सम्मान”