बीपीएससी केपूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज गर्दनीबाग धरना स्थल पार पहुँच कर आंदोलन कर रहे छात्रों से बातचीत की। बातचीत के बाद पप्पू यादव ने क ...
करियर

BPSC का री एग्जाम हो : पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद ने गर्दनीबाग धारना स्थल पर बीपीएससी छात्रों से की मुलाक़ात।


BPSC पटना, संवाददाता। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव आज गर्दनीबाग धरना स्थल पार पहुँच कर आंदोलन कर रहे छात्रों से बातचीत की। बातचीत के बाद पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी एग्जाम में व्यापक धांधली हुई है। हमारी मांग है कि 70वीं बीपीएससी का री एग्जाम हो। बीपीएससी परीक्षा में जम कर धांधली हुई हैं। मैं अकेला आपकी लड़ाई लड़ूँगा और जंहा भी ज़रूरत हुई, मैं धरने पर बैठूँगा। अगर एक दो रोज़ में परीक्षा रद्द नहीं हुई तो मैं छात्रों के साथ बीपीएससी के सामने धरने पर बैठूँगा।

पप्पू यादव ने कहा कि कि BPSC की पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दोबारा से परीक्षा ली जाए, नहीं तो यह छात्रों के साथ अन्याय होगा। आगे उन्होंने कहा कि सिर्फ बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है। पुराना सेट से क्वेश्चन पेपर होगा या नए सेट से, दोनों ही परिस्थितियों में यह विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पुनर्परीक्षा होनी चाहिए।

Read it also –यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन की पाटलिपुत्र यूनिट की वार्षिक बैठक संपन्न

पप्पू यादव ने कहा कि पेपर लीक में शामिल सभी लोगों की जाँच हो। पेपर लीक में सरकार, प्रशासन और कोचिंग माफिया शामिल हैं। चार लाख से ज्यादा बच्चे प्रभावित है। मैंने लोकसभा के भीतर इस सवाल को उठाया है। देश का युवा रोज़गार चाहता है। युवाओं का मुद्दा न लोकसभा का होता है ना ही विधानसभा का। बीपीएससी के सभी लोगों की सम्पति की जांच हो। आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जिन पर विजिलेंस का केस और FIR दर्ज है, उन्हें आयोग का अध्यक्ष कैसे बनाया जा सकता है, ये समझ से परे है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *