70वीं बीपीएससी परीक्षा: पटना, संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा दुबारा कराने की मांग को लेकर जनसुराज ने पटना उच्च न्याया...
बिहार

70वीं बीपीएससी परीक्षा: पुर्नपरीक्षा को लेकर जनसुराज ने हाई कोर्ट में दायर की याचिका

70वीं बीपीएससी परीक्षा: पटना, संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा दुबारा कराने की मांग को लेकर जनसुराज ने पटना उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। माना जा रहा है कि नई नई बनी जन सुराज पार्टी की यह पहल युवा और छात्रों के बीच उसकी अपनी पैठ गहरी करने में मददगार हो सकती है।
गौरतलब है कि बीपीएससी छात्रों के समर्थन में जन सुराज के प्रशांत किशोर दो जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं। इसी बीच छह जनवरी को उनकी गिरफ्तारी हुई और शाम तक उन्हें जमानत भी मिल गया। जानकारी के अनुसार श्री किशोर अभी अस्पताल में भर्ती हैं। छात्रों की मांगों को लेकर उनका अनशन लगातार अभी भी जारी है।

इसे भी पढ़ें-रुपौली को विकास के मामले में पूरे बिहार में अव्वल लाना हैःशंकर सिंह
इसी बीच जन सुराज ने बीपीएसी छात्रों की पुर्नपरीक्षा की मांग को लेकर अब पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और एक याचिका दायर की है। जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुर्नपरीक्षा कराने की मांग की है। इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाए।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *