पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि डाक्टर्स की टीम उनके आवास पर पहुंची. साथ ही उनके आवास पर एंबुलेंस भी बुलायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से वे अपनी मां व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ( Rabri Devi) के आवास पर दो बार गए थे जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आने लगी. तेजप्रताप के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है. बताया जा रहा है करीब 50 की संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं.बता दें कि तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपना पांच घंटे पहले ट्वीट भी किया था. इसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, हर जंग को जीतना हमारी आदत है क्यूंकि आप जैसे “कार्यकर्त्ता” ही हमारी ताकत हैं. बता दें कि वे समस्तीपुर से आरजेडी के विधानसभा उम्मीदवार होंगे और इसके लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति हो गई है और इसको लेकर आज (शनिवार) शाम में ही पांच बजे होटल मौर्य में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस पीसी में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह तो आरजेडी की ओर से जगदानंद सिंह या तेजस्वी यादव में से कोई एक रहेंगे. इसी तरह वामदलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा ) की ओर से भी कई नेता शामिल रहेंगे. सीट शेयरिंग के ऐलान के लिए ये पीसी शाम चार बजे के बाद होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच खींचतान के बाद शुक्रवार को इस पर सहमति बन गई और एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है.
Related Articles
अपने आर्टिस्ट का पूरा ख्याल रखती हैं टैलंट मैनेजमेंट कंपनियां : शिल्पा शिंदे
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स वाला ऐंगल सामने आने के बाद रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं और चौंकाने वाले नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही ड्रग्स चैट मामले में बॉलिवुड की 5 टॉप ऐक्ट्रेसेस के नाम सामने आए। हलचल तब और मची जब यह बात सामने आई कि ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने […]
आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो’: अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली . क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने सुनील गावसकर ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के दौरान विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। कोहली ने फील्डिंग में दो कैच छोड़े थे और बल्लेबाजी में भी खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस […]
बनाएंगे आत्मनिर्भर पंचायत : पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी
पटना. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आज भाजपा एमएलसी सम्राट चौधरी ने पंचायती राज विभाग का पदभार ले लिया है। इस दौरान उन्होंने मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है, ऐसे में जब मुझे इस विभाग […]