पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बताया जा रहा है कि डाक्टर्स की टीम उनके आवास पर पहुंची. साथ ही उनके आवास पर एंबुलेंस भी बुलायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह से वे अपनी मां व पूर्व सीएम राबड़ी देवी ( Rabri Devi) के आवास पर दो बार गए थे जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत खराब होने की बात सामने आने लगी. तेजप्रताप के घर के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी है. बताया जा रहा है करीब 50 की संख्या में उनके समर्थक मौजूद हैं.बता दें कि तेज प्रताप यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्होंने अपना पांच घंटे पहले ट्वीट भी किया था. इसमें उन्होंने एक कार्यकर्ता के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, हर जंग को जीतना हमारी आदत है क्यूंकि आप जैसे “कार्यकर्त्ता” ही हमारी ताकत हैं. बता दें कि वे समस्तीपुर से आरजेडी के विधानसभा उम्मीदवार होंगे और इसके लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं. इस बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सहमति हो गई है और इसको लेकर आज (शनिवार) शाम में ही पांच बजे होटल मौर्य में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इस पीसी में महागठबंधन के सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह तो आरजेडी की ओर से जगदानंद सिंह या तेजस्वी यादव में से कोई एक रहेंगे. इसी तरह वामदलों और झारखंड मुक्ति मोर्चा ) की ओर से भी कई नेता शामिल रहेंगे. सीट शेयरिंग के ऐलान के लिए ये पीसी शाम चार बजे के बाद होने की संभावना जताई गई है. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) के बीच खींचतान के बाद शुक्रवार को इस पर सहमति बन गई और एक फॉर्मूला भी तैयार कर लिया गया है.
Related Articles
कल्लू की फ़िल्म ‘प्यार तो होना ही था’ को मिला अ/U सर्टिफिकेट
5 मार्च को है प्रीमियर ए.सी.एच. एंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर तले निर्मित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ सेंसर बोर्ड से पास हो गयी। इस फ़िल्म को सेंसर बोर्ड ने अ/U सर्टिफिकेट दिया है। इस फ़िल्म का प्रीमियर 5 मार्च को नवरंग सिनेमा अंधेरी वेस्ट मुंबई में सायं 3:00 से 6:00 के बीच में रखा गया […]
संजय जायसवाल ने कानून व्यवथा पर उठाये सवाल
पटना/संवाददाता । बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अपने ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है। उन्होंने राज्य के पूर्वी चंपारण जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपनी […]
नीतीश ने तेजस्वी से कहा, जब मैं केंद्रीय मंत्री था, तब आप मेरी गोद में खेले थे
पटना। मंगलवार को बिहार विधानसभा में मजेदार दृश्य देखने को मिला। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से कहा कि आपको तो मैंने गोद में खिलाया है। नीतीश कुमार ने बिजली आपूर्ति पर सदन को जवाब देते हुए यह भी कहा कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के 15 […]