आईपीएल टूर्नामेंट के 13वें सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स को झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को डॉक्टर्स ने एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस बात की जानकारी दी।
ऋषभ पंत की चोट के बारे में अय्यर ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि ऋषभ कब वापसी करेगा। मैंने डॉक्टर से बात की और उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते तक आराम करेगा।’ राजस्थान के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान पंत को चलने में दिक्कत हो रही थी। कागिसो रबाडा की गेंद पर आरोन का कैच लेने के बाद वह लंगड़ाकर चलते देखे गए। इससे पहले विकेट पर दौड़ में भी उन्हें समस्या हो रही थी। IPL मुकाबले में मुंबई से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अय्यर ने कहा, ‘हम 10 से 15 रन कम रह गए। अगर यह लक्ष्य 175 रन का होता तो यह काफी अलग होता। मार्कस स्टोइनिस जब रन आउट हुआ, हम वहीं चूक गए। हमें इस पर काम करने की जरूरत है। हमें अपने क्षेत्ररक्षण पर भी काम करने की जरूरत है। उन्होंने हमें पछाड़ दिया।’ अय्यर ने कहा,‘हमें अगले मैच से पहले अपनी मानसिकता पर काम करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमारे लिए अहम होगा कि हम चीजों को हल्के में नहीं लें। हमें कुछ चीजों पर काम करने की जरूरत है।’ दिल्ली टीम ने ओपनर शिखर धवन (69*) की नाबाद फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए और मुंबई ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।