नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
मेरे जीवन की सबसे बड़ी क्षति है नीलम: पवन सिंह
पहली पत्नी नीलम सिंह को याद कर भावुक हुए पवन सिंह, मनाया फ़िल्म के सेट पर पुण्यतिथि भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह 8 मार्च को बेहद भावुक नज़र आये, क्योंकि इसी दिन साल 2015 में उनकी पत्नी नीलम सिंह का देहांत हुआ था। यही वजह है कि पवन सिंह अपनी पहली पत्नी की […]
अक्षरा सिंह की ‘डोली’ का फर्स्ट लुक जारी
लव 4 अक्स इंटरटेंमेंट प्रस्तुत अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘डोली’ का फर्स्ट लुक आज जारी हो गया है. यह एक महिला प्रधान फिल्म है, जिसकी केन्द्रीय भूमिका में अक्षरा सिंह नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के निर्माता केशव सिंह और निर्देशक मंजुल ठाकुर हैं. इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ भोजपुरी के […]
बंगाल चुनाव से पहले तृणमूल-भाजपा के बीच छिड़ा नारा युद्ध
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शीर्ष नेताओं के बीच चुनावी नारेबाजी की राजनीति चरम पर है। विधानसभा चुनाव से पहले अपने वोट बैंक को साधने के लिए राजनीतिक पार्टियों पूरा जोर लगा रही हैं और इस दौरान नए-नए नारे निकलकर सामने आ रहे हैं।राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और उसकी कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) […]