नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
पीएमसीएच पुनर्निर्माण में 700 करोड़ से अधिक का घोटाला: पप्पू यादव
कोरोना जांच और क्वारंटाइन सेंटर में हुई अनियमितता की जांच न्यायधीश की निगरानी में हो: पप्पू यादव पटना. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के पुनर्निर्माण में घोटाले का आरोप लगाते हुए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब पीएमसीएच के पुनर्निर्माण कार्य की […]
गैस रिफिलिंग के दौरान हुआ हादसा, तीन गंभीर
पटना/ संवाददाता. गैस रिफिलिंग के दौरान छोटा सिलेंडर फटने से एक वेंडर मुकेश कुमार (28) की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना रविवार की सुबह राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरार के पास संदलपुर रोड स्थित एक गैस रिफिलिंग की दुकान में घटी। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास […]
अब हाईवे टोल प्लाजा पर नहीं रुकेगी आपकी गाड़ी, फास्टैग में मिनिमम बैलेंस की बाध्यता खत्म
नई दिल्ली। फास्टैग जारी करने वाले बैंकों की तरफ से सिक्योरिटी मनी के अलावा मिनिमम बैलेंस की भी बाध्यता की गई थी। जिसके कारण वाहन चालकों को कई बार टोल प्लाजा पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मिनिमम बैलेंस मेंटेन न होने पर वह हाईवे के टोल प्लाजा से गुजर नहीं पाते थे। एनएचएआई […]