सबसे ज्यादा महंगाई की मार महाराष्ट्र की जनता पर पड़ी है. मुंबई में पेट्रोल के भाव में रविवार को 27 पैसे का इजाफा हुआ. इस बढ़ोतरी के साथ यहां पेट्रोल का भाव बढ़कर 90.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 80.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.गौरतलब है कि ओपेक (OPEC+) देशों ने जनवरी से उत्पादन में 5 लाख बैरल की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. यही नहीं, आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल के भाव और बढ़ने की संभावना है.
कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 84.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 25 पैसे बढ़कर 86.25 रुपये लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 78.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों की समीक्षा करती हैं.