भ्रमरपुर, भागलपुर के डॉ सत्यम भास्कर को नेशनल हेल्थ अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया। दिनांक 27 दिसम्बर को इंडिया इंटरनेशनल कल्ब, नई दिल्ली में पोषण व प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ की ओर से नेशनल हेल्थ अवार्ड का आयोजन किया गया। यह अवार्ड हर वर्ष देश भर से चयनित स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
एन एन एच एस ए की अध्यक्षा डॉ निकी डबास ने स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के उपाय बताए।
पोषण की अहम भूमिका पर उन्होंने ज्यादा जोर दिया।
डॉ सत्यम भास्कर, वरिष्ठ भौतिक चिकित्सक हैं, पिछले एक दशक से दिल्ली में अपनी सेवा दे रहे हैं। अपनी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए इन्हें सम्मानित किया गया है।
इन्होंने “भौतिक चिकित्सक हूँ” कविता से सबको आकर्षित कर दिया.
आपको सूचित करते वक्त अति हर्ष हो रहा है कि,
आयुस्पाईन हास्पिटल,दिल्ली, में डायरेक्टर व सांई पालिक्लिनक,मदर डेयरी,दिल्ली, में विभागाध्यक्ष के पद पर हैं।
डॉ सत्यम भास्कर, राष्ट्रीय समन्वयक व वरिष्ठ व्याख्याता एन एन एच एस ए, केंन्द्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य फिजियोथेरेपी कानफेडरेशन आफ इंडिया, स्वास्थ्य अधिकारी संवाद ट्रस्ट, जिनार्ले ट्रूप 20 के अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य निदेशक के पद पर हैं ।
कविता में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं, इन्हें “चिकित्सा क्षेत्र का कुमार विश्वास” कहा जाता है।