सम्पूर्ण क्रांति पार्ट 2 का आगाज नए साल में होना है। यह दावा करते हैं जयप्रकाश नारायण के द्वारा स्थापित जनता पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राज कपूर प्रसाद यादव ने।जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राज कपूर प्रसाद यादव कहते हैं कि एक लम्बे अरसे के बाद हम जनता के बीच फिर से पहुँचेंगे ।जनता को बताना होगा की ये वही जनता पार्टी है जिसकी स्थापना स्वयं लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने की थी।और ये वही पार्टी है जो सत्ता परिवर्तन नहीं , व्यवस्था परिवर्तन की चाहत रखती है।…और ये वही पार्टी है जो तब की बहुत ही मजबूत इंदिरा सरकार को उखाड़ फेंका था । अब 50 साल के बाद फिर से यह असली जनता पार्टी की उन्हीं अवधारणाओं को लेकर हम जनता के बीच आए हैं । जनता से हम फिर से एक बार साथ और समर्थन माँगेंगे। हमें उम्मीद है कि जनता हमारा साथ देगी और हम व्यवस्था परिवर्तन कर पाएँगे ।उन्होंने कहा कि पार्टी अप्रैल 2021 से राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश बंधु के नेतृत्व में अपना मुहीम शुरू करेगी । इस मुहीम के तहत जनता पार्टी देश के हर गाँव में ,हर दरवाज़े पर पहुँचेगी ।
Related Articles
सोनपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम सीलिंग का कार्य जारी
सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हो रही है ईवीएम सीलिंग का कार्य। सोनपुर,विश्वनाथ सिंह। सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत छठे चरण के तहत 3 नवंबर के दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाला है। इसको लेकर प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत 23 पंचायतों के लिए जिला परिषद, मुखिया, समिति, वार्ड सदस्य, […]
65 दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा तोड़ा गया
district administration chhapra छपरा, प्रखर प्रणव । छपरा में इन दिनों एनजीटी के आदेश पर खनुआ नाला पर बनी दुकानों को तोड़ने का आदेश जिला प्रशासन (district administration chhapra) के द्वारा दिया गया हैं और जिला प्रशासन लगातार खनुआ ओर बने दुकानों पर लगातार बुलडोजर चला कर ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। […]
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मंगलवार से 24 घंटे vaccination. लोगों ने किया स्वागत
पटना,अर्चना आनंद। vaccination में पटना का स्थान उपर है।शहरी क्षेत्र के लोगों का रूझान टीका के प्रति अधिक होने के चलते यह अभियान यहां सफल हो रहा है ।अबतक पटना के लाखों लोग वैक्सीन ले चुके हैं जो संतोषजनक स्थिति है। युवा, महिला, पुरूष व वरीय नागरिकों के बीच उत्साहजनक स्थिति देखी गई। इसमें पहला […]