मिला तोहफा ,शुरु हुआ आर ब्लाक दीघा रोड
पटना/ संवाददाता। आज पटना वासियों को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की ओर से एक और तोहफा मिला है। जी हां , बहुप्रतिक्षित और सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट आज से आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। आज ही आर ब्लॉक-दीघा सिक्स लेन सड़क का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन किया।
इस सड़क की लंबाई 6.3 किलोमीटर है। इस नई बनी शहर का नाम के भीतर छह लेन वाली इस सड़क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर अटल पथ रखा गया है। यह सिक्स लेन सूबे की पहली ऐसी सड़क है, जिसमें नॉइज़ बैरियर्स के साथ सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगे हैं। खास बात ये है कि उद्घाटन की औपचारिकता भले ही आज पूरी की गई है लेकिन इस पर आवागमन पहले से ही जारी था। इसके पूरे हो जाने से अब आर ब्लॉक से दीघा की दूरी सीमट कर मुश्किल से 5-8 मिनट की रह गई है। यह सड़क पूरी तरह नान स्टाप है। इसमे कहीं भी कोई भी रेड लाइट नहीं है। इसे नान स्टाप वनाने के लिए तीन तीन फ्लाई ओवर का सहारा लिया गया है।डिस्टरवेंस फ्री रखने के लिए दोनों साइड सर्विस लेन भी बनाया गया है।