अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच गुरुवार सुबह से मुठभेड़ शुरू हो गई है। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक, यह एनकाउंटर अनंतनाग के श्रीगुफवारा के शल्गुल जंगल इलाके में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ सेना और सीआरपीएफ के जवान भी एनकाउंटर साइट पर मौजूद है। अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले पिछले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम और शोपियां जिलों में एनकाउंटर की अलग-अलग घटनाओं में तीन अज्ञात आतंकी मारे गए थे और एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम जिले के बीरवाह इलाके के जानीगाम गांव की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया था। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों द्वारा इलाके में घेराबंदी करने और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई।
जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, आंतकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने कहा, “श्रीगुफ्वारा, अनंतनाग के शालगुल वन क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना अपना काम रही है।”