Breaking News धर्म-ज्योतिष बिहार

माघी पूर्णिमा के अवसर पर लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी


सनातन धर्मावलंबियों ने पवित्र गंगा नदी में श्रद्धा से स्नान किया.पटना स्थित गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों की भीड़ देखी गई. श्रद्धालुओंं ने स्नान के बाद नेम-नियम और निष्ठा से मंदिरों में पूजा अर्चना की।

उत्तर बिहार से प्राप्त समाचारों के मुताबिक़ आज सुबह से ही स्थानीय सभी तालाबों,पोखरों नदियों में स्नान करने वालों की भीड़ देखी गई। कयी क्षेत्रों में मेला जैसा माहौल देखने को मिला जहां जरूरत के हिसाब से लोगों ने खरीदारी भी की.खासबात यह रही कि कोरोना काल की चिंता से बेखबर लोगों ने स्थानीय स्तर पर पकवान व झूले, मेले का आनंद खूब उठाया .विदित हो कि माघ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर सरोवर के स्नान व कथा,पूजन के साथ दान -पुण्य का सनातन संस्कृति में खास महत्व है ।