पटना। आर ब्लॉक पुल-मीठापुर पुल से इसी महीने जल्द जुड़ने जा रहा है। इसके चालू हो जाने से पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान की दूरी मात्र 10 मिनट की रह जाएगी। यह बात बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आज कार्य प्रगति का निरीक्षण के दौरान कही।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि 166 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल को मार्च से खोल दिया जाएगा। निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के आर्म-2 एवं आर्म-3 में ट्रैफिक अगस्त, 2020 से चालू हैं। आर्म1 (आर ब्लॉक से जीपीओ गोलम्बर तक) कुल 628 मीटर लम्बाई और 15 मीटर चैड़ाई में बन रहे फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। आर ब्लॉक गोलम्बर के पास एलिवेटेड रोटरी का प्रावधान है, जिसकी औसत लम्बाई 125 मी. एवं चैड़ाई 11.50 मी. है।