पटना. बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जन अधिकार पार्टी (लो) की महिला प्रकोष्ठ आगामी 15 मार्च को प्रदर्शन करेगी. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा रानी चौबे ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि एनडीए सरकार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को रोकने में पूरी तरह से असफल रही है. इसे लेकर हम गर्दनीबाग में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
सरकार पर हमला बोलते हुए रानी चौबे ने कहा कि सरकार बस लोगों के आँखों में धूल झोंक रही है. एक तरफ सरकार गरीबों को गैस बाँटने का ढोंग रही है तो वहीं दूसरी ओर गैस के दाम बढ़ाकर दो वक़्त की रोटी भी छीन रही है. यही सरकार थी जिसने सत्ता में आने के लिए बढ़ते गैस और पेट्रोल के बाद और बेरोजगारी को मुद्दा बना कर सड़क पर प्रदर्शन कर रही थी. अब सत्ता में आने के बाद महंगाई इतनी बढ़ा दी है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
आगे उन्होंने कहा कि सरकार की नीति सिर्फ सत्ता में बने रहना है ना कि जनता के हित के लिए कार्य करना. सरकार व्यापारियों के हाथ की कठपुतली बन चुकी है और जनता को बेवकूफ बना रही है. हम इस तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे और जनता के लिए लड़ाई लड़ेंगे.