बरौनी के बहुचर्चित समाजसेवी शिक्षक अजीत एवं उनकी पत्नी शबनम मधुकर व पुत्र दिव्यांशु राज और आर्यन राज को शिक्षा , नशामुक्ति व निःसहाय लोगों की सेवा करने जैसे सामाजिक कार्यों को ले “अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन ” एवं “बीइंग हेल्पिंग टीम ” पटना द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में ” बिहार शौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2021 को होटल पानसे पटना में किया गया था। उक्त सम्मान समारोह में बिहार के 38 जिले से कुल 25 वैसे प्रतिभागियों का चयन किया गया था जो शिक्षा , स्वास्थ्य , कला ,खेल , पर्यावरण के क्षेत्रों में सूबे और देश की सेवा कर रहे हैं ।
सम्मान समारोह में शिक्षक अजीत और उनके परिवार को माननीय संसद श्री रमकृपाल यादव जी एवं अंशुल वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर श्री राहुल कुमार सिंह के द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । बता दें कि शिक्षक अजीत और उनकी टीम को इसके पूर्व विभिन्न रेलवे विभिन्न रेलवे प्लेटफार्मों पर चुनौती पूर्ण जीवन गुजार रहे अनाथ, बेसहारा, नशे के आदि बाल श्रमिकों के लिए चलाए जा रहे शैक्षणिक और नशा मुक्ति अभियान के लिए कई सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
सम्मान समारोह में शिक्षक अजीत ने मंच साझा करते हुए कहा- आज भी हमारे देश और समाज ने अशिक्षा, नशा, बालश्रम, बाल अपराध, भूख- कुपोषण, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसी अनेक समस्याएँ है जिसे सिर्फ सरकार के भरोसे नही छोड़ा जा सकता है । यह देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि इस व्यस्त जीवन से थोड़ा समय अपने देश और समाज के लिये भी निकले ।