फतुहा। बाजार सज गया है। क्योंकि होली का त्यौहार बस आने ही वाला है। इसको लेकर हर जगहों पर तैयारी शुरू हो गई है। बाजार में जगह-जगह रंग गुलाल और पिचकारियों से दुकानें सजने लगी हैं। कोरोना वायरस के चलते इस बार भी बाजारों में रौनक कम ही देखने को मिल रही है, पर लोगों में उत्साह के आगे कोरोना का खौफ कम ही नजर आ रहा है।
कृषि बिल के विरोध में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आरा पटना हाईवे किया जाम
बाजारों में तरह-तरह की पिचकारियों के साथ रंग गुलाल और कई तरह के मुखौटे की भरमार देखने को मिल रही है। ये समान 10 रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक में बिक रही हैं। इधर कपड़े की दुकानों पर भी रौनक लौटने लगी है। खासकर रेडिमेड कपड़े और कुर्ता-पाजामा का डिमांड ज्यादा दिख रहा है। 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली मनाई जाएगी।