पटना. Shreyasi Singh को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेान (आईएसएसएफ) द्वारा आयोजित शूटिंग वल्र्ड कप के विमेंस ट्रैप टीम इवेंट में भारत को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनायें दीं है। 18 मार्च से 29 मार्च तक दिल्ली के डाॅ0 करणी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वल्र्ड कप के फाइनल में भारत ने कजाकिस्तान को 6-0 से फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता।
गंगा का शुद्ध जल राजगीर, बोधगया, गया और नवादा तक पहुंचाया जाएगाः नीतीश कुमार
इस प्रतियोगिता में महिला टैप की तीन सदस्यीय भारतीय टीम में Shreyasi Singh शामिल थीं। उल्लेखनीय है कि सुश्री श्रेयसी सिंह जमुई से विधायक भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री श्रेयसी सिंह की यह उपलब्धि देश और राज्य के लिये गर्व का विषय है। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स शूटिंग फेडरेशन (ISSF) के द्वारा आयोजित वर्ल्ड कप में गोल्ड पर निशाना साधने के बाद अपने गृह जनपद जमुई पहुंची. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज और भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में भी एक शूटिंग रेंज की स्थापना होनी चाहिए, इसके लिए वह केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर चुकी हैं. विधायक बनने के बाद भी खेल प्रेम को नहीं छोड़ने वाली श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में पंचायत स्तर पर स्टेडियम और खेल के मैदान बनाने की जरूरत है.
श्रेयसी सिंह के बारे में और जानें विकिपीडिआ से