फतुहा। Nagar Parishad Fatuha ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु मास्क पहनना जरूरी है। Nagar Parishad Fatuha ने गाइडलाइन भी जारी किया है। ऐसे में नगर परिषद फतुहा द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गई है , फतुहा में नगर परिषद गेट के समीप नगर परिषद कर्मियों के द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बिना मास्क पहन कर घूम रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया एवं मास्क भी उपलब्ध कराया गया। गौरतलब है कि देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। जिसको लेकर मस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Bihar Board 10th result: यहां देखें अपना रिजल्ट
जिसमें कुल 14 लोगों से प्रति व्यक्ति 50 रुपए फाइन किया गया। इस संबंध में नगर प्रबंधक ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। सभी लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में 606 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान 6 लोगों की मौत की इस खतरनाक वायरस से हुई है. इसी के साथ बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1259 तक पहुंच गया है. प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 2,35,159 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि मरीजों का रिकवरी रेट 97.08 फीसदी है.