फतुहा। फतुहा में Mask Checking Campaign चलाया जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। सरकार का गाइडलाइन भी जारी हुआ है। ऐसे में नगर परिषद फतुहा द्वारा लगातार शहर में Mask Checking Campaign चलाया जा रहा है।
Fatuha में चोरी किया गया छड़ लदा ट्रैक्टर बरामद
वहीं शहर में बिना मास्क के 64 लोगों से 3200 रुपए की वसूली की गई। इस संबंध में नगर परिषद फतुहा के सिटी मैनेजर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। लोग बेवजह घर से नहीं निकले और जरुरी हो तो मास्क पहनकर बाहर निकलें।
आपको बता दें कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते बिहार की राजधानी पटना में रेलवे प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई है। अगर पटना रेलवे स्टेशन पर कोई भी बिना मास्क के मिलता है तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके लिए पटना जंक्शन पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. जीएम रेलवे ने मास्क पर जुर्माने की जानकारी दी है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील है कि वे कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए ट्रेनों में सफर करें। रेलवे स्टेशन या कहीं भी मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रेलवे स्टेशन पर मास्क अभियान के अलावा रेलवे प्रशासन ने कोरोना पर नियंत्रण और आपातकालीन स्थिति के लिए हर दो सौ किलोमीट के भीतर एक रेलवे स्टेशन सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।