BIADA
राजनीति

BIADA कर रही भूमि आवंटन नीति को उदार बनाने पर विचार

पटना, संवाददाता। BIADA मतलब बिहार इंडसट्रियल एरिया डेवलपमेंट आथिरिटी अब अपने भूमि आबंटन नीति को उदार बनाने पर विचार कर रही है।मकसद है छोटे उद्यमियों और स्टार्ट अप को इससे जोडंना और उन्हें इस योजना का लाभ पहुंचाना ।गौरतलब है कि फिलवक्त बियाडा के भूमि आबंटन पालिसी में कुछ शर्ते काफी कठिन हैं मसलन लगातार तीन साल तक यूनिट को लाभ में रहना और वार्षिक टर्न ओवर कम से कम सौ करोड़ का होना। बियाडा की इस नीति में ऐसी कुछ कठिन शर्तें हैं , जिसके कारण छोटे निवेशक और स्टार्ट अप करने वाली कंपनियां भूमि आबंटन योजना का लाभ ही नहीं ले पाती हैं।
Read Also: Nitish Kumar ने जदयू नेता मुन्ना सरकार के श्राद्धकर्म में लिया भाग

अब नये और छोटे उद्यमियों के भी पूरे हो सकते हैं सपने

नये उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन अपने नये विजन को इस पालिसी में जोड़कर भूमि आबंटन योजना को बहुपयोगी और सर्व हिताये बनाना चाहते हैं ।इसी संदर्भ में उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन ने बियाडा के अधिकारियों से इस पालिसी को सरल बनाने के लिए कहा है।खास बात ये है कि भूमि आबंटन पालिसी को सरल बनाने की कवायद शुरु भी की जा चुकी है । सूत्रों की मानें तो जल्द ही संशोधित और सरल नीति उद्यमियों के सामने होगी।

भूमि आबंटन की शर्तें हो सकती हैं सरल

सूत्र बताते हैं कि सौ करोड़ का टर्न ओवर और लगातार तीन साल तक लाभ में रहने की बाध्यता हटाई जा सकती है ।इसके साथ साथ कुछ और बदलाव भी संभव हैं ताकि नये और छोटे उद्यमियों को भूमि आबंटन योजना के प्रति आकर्षित किया जा सके। उम्मीद की जाती है कि बियाडा की इस उदार भूमि आबंटन नीति से छोटे और नये उद्यमियों के सपने पूरे हो पाएंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.