Jan Seva Foundation ने आयोजित करवाया कार्यक्रम
गाजियावाद, अभिलाषा वर्णवाल। पिछले दिनों Jan Seva Foundation के तत्वावधान में कोरोना काल में कार्यरत समाजसेवियों को मानवता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन गाजियाबाद में किया गया। यह आयोजन शम्भु दयाल दयानन्द वैदिक सन्यास आश्रम द्वारा आश्रम परिसर में आयोजित किया गया था।
Jan Seva Foundation के मुख्य संस्थापक और अध्यक्ष-बद्री नारायण तिवारी, महासचिव-एडवोकेट प्रवीण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश कौशिक एवं उपसचिव असीम दास है। इस समारोह की शुरुआत गायत्री हवन के बाद प्रसाद ग्रहण से हुआ।
कार्यक्रम का संचालन अभिलाषा वर्णवाल कर रहीं थीं। कार्यक्रम में दो बच्चियां अकांक्षा एवं आराध्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। अकांक्षा ने बहुचर्चित राष्ट्रीय गीत जब जीरो दिया मेरे भारत ने…… गाकर एक समां बांधा| इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले व्यक्तियों को अंगवस्त्र पहनाकर प्रमाण पत्र से नवाजा गया।
नारी का सुहाग, वनस्पति अनुराग
यह सम्मान समारोह कोरोना काल में अनवरत कार्य कर रहे समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था। इस सम्मान को पाने वालों में पं. पुलकित मिश्र (आध्यात्मिक गुरु), अनित कौशिक (अध्यक्ष प्रधान मंत्री जन कल्याण योजना), असीम दास (वरिष्ठ उपाध्यक्ष-काली मंदिर प्रवासी-बंगाली समिति), आचार्य प्रेमलता आदि लोग शामिल थे।
समारोह में कई समाजसेवी, आध्यात्मिक गुरु, ज्योतिष एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ, स्कूल प्रबंधक, मंदिर प्रबंधक, कवियत्री के साथ कई सारे लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में ‘जन सेवा फाउंडेशन के तहत् छपी स्मारिका का विमोचन भी किया गया। समारोह का समापन एक भोज के साथ किया गया।