Information and Public Relations Department
बिहार

Information and Public Relations Department ने उपस्थित कर्मियों की संख्या 33 % की निर्धारित


पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा।Information and Public Relations Department ने यह निर्धारित किया है किकोरोना के मौजूदा हालत को देखते हुए मात्र 33 कर्मचारी ही काम करेंगे। कोविड-19 वायरस का प्रसार रोकने के लिए गृह विभाग के निदेश के आलोक में 30 अप्रैल 21 तक के लिए 15 अप्रैल (बृहस्पतिवार) को आदेश निर्गत कर दिया गया है। आदेश में विभाग को निदेशित किया गया है कि Information and Public Relations Department के प्रभारी पदाधिकारी आंतरिक व्यवस्था के तहत 33 प्रतिशत कर्मचारियों की आवश्यकतानुसार रोस्टर निर्धारित करेंगे।

उप सचिव या समकक्ष, उनसे वरीय अधिकारी, अवर सचिव, प्रशाखा पदाधिकारी नियमित तौर पर प्रतिदिन कार्यालय आएंगे।
आदेश में यह भी लिखा गया है कि पदाधिकारी/कर्मचारियों को कार्यालय में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। कोविड-19 के प्रबंधन सम्बंधी राष्ट्रीय मार्गदर्शिका तथा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा संसूचित मानक संचालन प्रक्रिया का दृढ़ता से पालन किया जाए।
Read Also: वरिष्ठ रंगकर्मी Sushil Sharma के निधन से कलाकारों में शोक

उक्त अवधि में कोई भी पदाधिकारी/कर्मी बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे तथा सभी पदाधिकारी/कर्मी अपने मोबाईल पर उपलब्ध रहेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने कार्य हेतु उन्हें कार्यालय बुलाया जा सके।
33 प्रतिशत कर्मियों से कम लेने के सम्बंध में गृह विभाग ने 9 अप्रैल 2021 को आदेश निर्गत किया है तथा कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया से सम्बंधित आदेश सामान्य प्रशासन ने 1-6-2020 को निर्गत किया था।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.