फतुहा,संवाददाता। कोरोना के कारण फतुहा में odd-even के तर्ज पे दुकानें खुल रही है। लगातार कोरोना के बढ़ते प्रभाव के देखते हुए सरकार ने नया गाइडलाइन जारी किया है। इस गाइड लाइन के अनुसार दुकानों को odd-even के तर्ज पर दुकानें खुलेंगी। इसके अनुसार एक दिन सभी दुकानों को नहीं खोल कर अलग-अलग दिन अलग-अलग चीजों की दुकानें खोलने का निर्देश जारी किया गया है।
Also Read: अतुल राजा बने Global Kayastha Conference के बेगूसराय युवा जिलाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने लाउडस्पीकर से दूकानों के खुलने और बंद करने के बारे में दी जानकारी
इस नए निर्देश का पालन कराने हेतु स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सड़क पर उतरे और लाउडस्पीकर से जानकारी दी कि किस दिन कौन सी दुकानें खुलेगी और कौन सी दुकानें बंद रहेंगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस नियम को उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए नियम का सख्ती से पालन करें।
ख़ास बात यह है कि फतुहा शहर के लगभग सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानें समय से बंद कर दी।प्रशासन की चुस्ती का ही नतीजा था कि शहर में इस नए निर्देश का पलान किया जा रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सभी दुकानदार कब तक सही तरीक़े से नए निर्देशों का पालन करते रहेंगे