पटना। बिहार में Covid-19 से स्थिति दिन प्रतिदिन ख़राब होती जा रही है, हर तरफ Covid-19 का खौफ मंडरा रहा है। इन्ही हालातों को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने संसाधन बढ़ाने और दवा की आपूर्ति को लेकर पटना के जिलाधिकारी, ड्रग इंस्पेक्टर, सभी प्रमुख दवा दुकानदारों, कम्पनी डिस्ट्रीब्यूटर एवं ड्रग एसोशिएशन के साथ वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक की।
प्रमंडलीय आयुक्त ने दवा निर्माताओं तथा थोक विक्रेताओं को आधारभूत दवाओं की आपूर्ति और उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सभी मेजर उत्पादकों को भी दवा की आपूर्ति बढ़ाने को कहा है।उन्होंने Covid-19 की बेसिक दवाओं जैसे एजिथरल, फेबिकुल्यू, आक्सीमीटर, स्टीम एन्हेलर, जींकोभीट, विटामिन सी. तथा सभी प्रकार के विटिमिन्स की दवाओं की उपब्धता एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
संजय अग्रवाल ने कहा कि लोगों को दवा आपूर्ति करने में दिक्कत न हो इसके लिए सभी दुकानदार को प्रशासन की तरफ से भी पूर्ण सहयोग मिलेगा।Covid-19 की दवाएं लोगो को आसानी से मिल सके इसके लिए उन्होंने दवा की दुकानों को खुला रखने का निर्देश दिया। दवा दूकानदारों तथा वहाँ कार्य कर रहे सभी कर्मियों को उन्होंने ‘कोरोना योद्धा’ बताया। उनके द्वारा की जा रही मानवता की सेवा की सराहना करते हुए आयुक्त ने कहा कि ‘हमें आप पर गर्व है।’
बैठक में सभी के द्वारा आश्वस्त किया गया कि रेमडेविसिर को छोड़कर कोविड की बेसिक दवाओं की आपूर्ति एवं स्टाॅक में कोई कमी नहीं होगी। बताया गया कि रेमडेविसिर की आपूर्ती में सुधार हुआ है,परन्तु अभी भी थोड़ी कमी है। जिस पर निगरानी रखी जा रही है।
कोरोना के कारण फिलहाल 15 दिनों के लिए टल गया पंचायत चुनाव
बताया गया कि बेसिक दवाएँ एवं उपकरण जैसे एजिथरल, फेबिकुल्यू, आक्सीमीटर, एन्हेलर, जींकोभीट सभी प्रकार के विटामिन्स की दवाओ की मांग काफी बढ़ गयी है और लोग इन दवाइयों को अनावश्यक रूप से भी क्रय कर रहे हैं। बैठक में आम लोगो से अपील की गयी कि बेसिक दवाइया पर्याप्त है।इसलिए अनावश्यक रूप से ना ख़रीदे।
जिला पदाधिकारी को टीम बनाकर विभिन्न दवा दुकानों में दवा की उपलब्धता पर सर्वे करने का निर्देश दिया गया है।एडीएम (सप्लाई) तथा एसओआर इसकी जांच सुनिश्चित करेंगे।दवा की कालाबाजारी पर कहा गया कि इस पर सख्त कार्रवाई होगी।
इस बैठक में मेडिकाना, सोना, केशव, एनके मेडिकल आदि रिटेल दुकानदार उपस्थित थे। स्टॉक हाॅल्डर दवा कम्पनी जैसे सिपला, मेनकाइंड, केडिला के प्रतिनिधी के रूप में क्षेत्रीय पदाधिकारी मौजूद थे।