पटना, संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री Ashwini Kumar Choubey ने आगामी 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले व्यक्तियों के लिए होनेवाले कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण लिए 28 अप्रैल से हो शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन में लोगों से अपना नाम दर्ज कराने का आह्वान किया है।
Also read: बाईपास स्थित अधिकांश निजी अस्पताल मौत का सौदागर बन गए हैं:- Pappu Yadav
जारी एक विज्ञप्ति में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री Ashwini Kumar Choubey ने लोगों से कहा कि आप अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं और समय आने पर कोरोना की वैक्सीन अवश्य लें। अपने साथ दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें ताकि आप भी सुरक्षित रहें और राष्ट्र की भी सुरक्षा हो।
इसके लिए आप पहले से तैयारी कर लें। 28 अप्रैल से कोविन एप, आरोग्य सेतु एप या फिर कोविन की वेबसाइट (cowin.gov.in) जाकर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आप अवश्य ही पंजीकरण करवा लें।
श्री चौबे ने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन पूरी शक्ति से करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस अभूतपूर्व स्थिति में आप अत्यधिक आवश्यक होने पर ही घर से निकले। मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज दूरी का पालन अवश्य करें। केंद्र और राज्य सरकार लोगों के लिए हर स्तर पर लगी हुई है। ऑक्सीजन, रेमडेसीविर और जरूरी दवाइयां आदि के व्यवस्था में सरकार ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार सेना की भी मदद ले रही है। विदेशों से भी ऑक्सीजन मंगवाया जा रहा है। देश में ऑक्सीजन उत्पादन को बढ़ाया जा रहा है और नए प्लांट भी लगाए जा रहे हैं। मोदी सरकार इस संक्रमण काल मे लोगों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रही है आप भी इसमें सहयोग करें।