फतुहा। भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश कार्यालय गोविंदपुर फतुहा में एक बैठक को भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं होमियोपैथिक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के सामने कोरोना की चुनौती पिछले साल से बड़ी है।कोरोना महामारी रोकने के लिए हर संभव हमलोग मिलजुल कर प्रयास करें कि हर मुहल्ले एवं गांव में कोरोना वैक्सीन लेने में कोई छूट न पाए तथा वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क और शारीरिक दूरी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसी में रहन-सहन से परहेज करने कि आवश्यकता है तथा बच्चों को आइसक्रीम, कुरकुरे, चिप्स आदि न दें।
Also read: सड़क दुघर्टना (Road accident) में एक की मौत, दूसरा घायल
हर समय गर्म पानी का प्रयोग करें। उन्होंने कहा सभी लोगों को सुझाव दें कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग वैक्सीन लें तथा 18 साल के उम्र से कम के लोगों को Homeopathy दवा आर्सेनिक एलवम 200 चिकित्सक की सलाह से इस्तेमाल करें तथा फतुहा में Homeopathy अस्पताल में कोरोना प्रतिरोधक दवा स्टेशन रोड में ज्ञान दीप स्कूल के बगल में सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे निःशुल्क दी जा रही है।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद केशर प्रसाद, प्रदेश मंत्री राणा राजेन्द्र पासवान, भाजपा नगर अध्यक्ष शोभा देवी, भाजपा फतुहा नगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, अनामिका अग्रवाल, अनीता पाटनी, ममता कुमारी, सत्येंद्र पासवान, नगर महामंत्री अरुण कुमार झा, पिंकी साहु, अंजलि कुमारी, मीणा देवी अनामिका पाण्डेय, रंजित साह, नागेन्द्र सिंह (अखड़िया), बब्लु साह, पूजा कुमारी आदि मौजूद थे।